महाराष्ट्र में उपजा सियासी राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है ! अभी तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो यह यहां सत्ता परिवर्तन का गेम साफ नजर आ रहा है ! इसके पीछे भाजपा अपना काम बखूबी शिवसेना सांसदों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है ! यह अलग बात है की अब तक जितने भी राज्यों में सत्ता परिवर्तन हुए हैं उनमें पर्दे के पीछे भाजपा का ही हाथ रहा है !
गाहे-बगाहे राजनीतिक संकट पैदा कर उन राज्यों में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है ! लोकतंत्र के लिए यह कितना सही या गलत हो सकता है ! इसका विश्लेषण तो इन राजनीतिक दलों के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक विश्लेषकों को करना है ! इस नई परंपरा पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है , देखना होगा ! सीधे-सीधे कहा जाए तो राजनीति में सब जायज है परंतु यह स्वास्थ लोकतंत्र के लिए घातक है .

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।
शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा विधानसभा भंग होने के संकेत देने के बाद से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई हैं। भाजपा के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर जुटने लगे हैं। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ भी बालासाहेब थोराट के घर पहुंच गए हैं। इसके अलावा सीएम उद्धव ने दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
