किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिले के उद्यानिकी विभाग छिंदवाड़ा ने सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिले के कई लोगों को मार्गदर्शन और आर्थिक सहायता प्रदान की ….
“रातों की नींद छोड़ी है, सपनों को सजाने के लिए,
हर मुश्किल पार की है, हौसलों को बढ़ाने के लिए।”
ग्राम नेर के मुकेश रघुवंशी ने इसी योजना का लाभ उठाते हुए गन्ना खेती से शुरू हुई, अपनी यात्रा को एक सफल उद्यम की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पहले गन्ने का गुड़ बनाने के लिए उन्हें दूसरों की भट्टियों या शुगर फैक्ट्री पर निर्भर रहना पड़ता था। इससे उन्हें समय और श्रम दोनों की परेशानी झेलनी पड़ती थी।
नई शुरुआत :- मुकेश ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत विभाग से मार्गदर्शन लिया। अपने खेत पर गुड़ घाना इकाई स्थापित करने के लिए उन्हें ₹14,80,500 का बैंक ऋण प्राप्त हुआ, जिसमें ₹5,75,750 का अनुदान भी शामिल था।
परिणाम और सफलता- 2023-24 में शुरू की गई इस इकाई ने न केवल मुकेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया बल्कि 25 स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान किया। अब तक मुकेश को अपनी इकाई से ₹5,00,000 का शुद्ध लाभ हो चुका है। निरंतर उत्पादन और बढ़ती मांग के कारण उनकी आय मे लगातार वृध्दि हो रही है।
समाज पर प्रभाव :- इस इकाई के माध्यम से मुकेश ने न केवल अपनी बल्कि अपने गांव के अन्य किसानों और मजदूरों की भी मदद की है। उनके इस कदम से गांव में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है।
विभाग का सहयोग – गुड़ घाना इकाई स्थापित करने में उद्यानिकी विभाग छिंदवाड़ा का अहम योगदान रहा। विभाग ने न केवल तकनीकी मार्गदर्शन और विशेषज्ञता प्रदान की, बल्कि इकाई के लिए आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की। उप संचालक उद्यान श्री एम.एल.उईके द्वारा भी कुछ दिवस पहले मुकेश के खेत पर स्थापित गुड़ घाना इकाई का भ्रमण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया