मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, जारी हुए ऑर्डर
मध्य प्रदेश शासन ने वन विभाग में बड़ी स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की हैं। लगभग 32 आईएएस अफसर के तबादले किए गए हैं। इसको लेकर वन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। कई सीसीएफ स्तरों के अधिकारियों और रेंजरों को भी इधर से उधर किया गया है। विभाग द्वारा कल 32 आईएफएस अफसर के तबादले दिए गए हैं। तबादला सूची आप नीचे देख सकते हैं…
वन विभाग से जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रधान मुख्य संरक्षक ओपी चौधरी को प्रधान मुख्य वन संरक्षण कार्य योजना और वन विभाग भू अभिलेख वन मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके हुए ट्रांसफर
इसके अलावा मुख्य वन संरक्षण अपर प्रधान क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम लोक कृष्णमूर्ति को प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
इन अधिकारियों को यहां भेजा
जारी आदेश के मुताबिक, IFS प्रशांत कुमार को DFO खरगोन से वन मंडलाधिकारी कार्यआयोजना इकाई खंडवा भेजा गया है। उज्जैन डीएफओ किरण बिसेन को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई उज्जैन भेजा गया है। बालाघाट दक्षिण DFO मीना कुमारी को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई शिवपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष कर्तव्यरथ वन विभाग अधिकारी अनुराग कुमार को वल्लभ भवन भोपाल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई रीवा भेजा है। देवेंद्र शेखर को बैतूल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई सागर की जिम्मेदारी दी गई है। संध्या को DFO सिवनी से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई बालाघाट भेजा है।