माडलिंग की दुनिया में भी परचम लहराया जिले की लाडलियों ने ..

छिंदवाड़ा की रूपाली बनी मिस इंडिया डीसी 2024 और छिंदवाड़ा की ही परिधि ने मिस दिवा इंडिया 2024 का खताब अपने नाम किया …

प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नही होती है बशर्ते पूरे प्राणपन से उसे किया जाया तो सफलता का शिखर आपने क़दमों में होता है , ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमारे जिले की रहने बाली युवतियों ने , शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत माध्यम वर्गीय परिवार की इन लड़कियों ने सपने की दुनिया में उड़नभर शिखर को छू लिया  , शाबास रूपाली और परिधि..

बीते दिनों देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में एफडब्ल्यू इवेंट्स एवं डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी द्वारा आयोजीत किया गया इस साल का मिस इंडिया डीसी कार्यक्रम जिसमें हिंदुस्तान के सभी राज्यो से आये प्रतिभागियो ने रंग बिखेरा । और आख़िर में छिंदवाड़ा की बेटी रूपाली सिसौदिया बनी मिस इंडिया डीसी 2024 और दूसरी तरफ़ परिधि सिसौदिया ने मिस दिवा इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम किया ।

2 साल पहले दिव्या धुर्वे छिन्दवाड़ा का पहला राष्ट्र स्तरीय (इंडिया लेवल) का ख़िताब और ताज छिन्दवाड़ा लेकर आयी थी उसके बाद उन्होंने अपनी मॉडलिंग एजेंसी ‘दिवा मॉडलिंग स्टूडियो छिंदवाड़ा’ अभिषेक वाड़बुदे के सहयोग से शुरू की और दोनो ने ही कई लड़कियों और लड़कों को सफल मॉडलिंग के लिए तैयार किया और इस साल फिर से हमारे अपने छात्र रूपाली सिसौदिया और परिधि सिसौदिया फिर से हमारे शहर में ताज लेकर आये है ।

रूपाली और परिधि ने अपने विजेता बनने का श्रेय अपने उपदेशक दिव्या धुर्वे मेम, अभिषेक वाड़बुदे सर और प्रतियोगिता के निर्देशक एवं निर्माता सूफ़ी साबरी सर को दिया है । ये दोनों ही बताते है कि ये सफलता उनकी माताओ के बिना संभव नहीं थी, जितना संघर्ष उन्होंने विजेता बन्ने में किया है उतना संघर्ष उनकी माँताओ के बगैर संभव नहीं हो पाता । साथ ही साथ छिन्दवाड़ा के ही प्रतिभागियों में से ही उपविजेता निधि चुनी गई और मिस्टर सेंट्रल इंडिया का ख़िताब सौरभ जो की दिवा मॉडलिंग स्टूडियो छिन्दवाड़ा के प्रतिभागी ने प्राप्त किया । इनके गुरु एवं सलाहकार दिव्य मेम और अभिषेक सर इन्हें बधाई देते है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।