ठंड से हो सकती है युवक की मौत ..

प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंडी पड रही है की राजधानी भोपाल में मेट्रो के खंभे के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि उसकी मौत ठंड से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा युवक की मौत का कारण …

प्रदेश के भोपाल में मेट्रो के खंभे के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि उसकी मौत ठंड से हुई है। युवक मेट्रो प्रोजेक्ट के एक खंभे के पास मिला था। भाई जब उसे जगाने पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मामला भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की होटल शुभ इन के सामने का है। 2023 में ठंड से यह पहली मौत हो सकती है। एएसआई महेश धुर्वे ने बताया कि 24 वर्षीय दिलीप पिता मनोहर चौहान सनखेड़ी कोलार में रहता था। वह रेलवे स्टेशन के आसपास रहकर काम करता था और नशे का आदी था। शराब के अलावा वह अन्य नशे का भी आदी था ।

मृत युवक के भाई रोहित चौहान ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे उसने दिलीप को होटल शुभ इन के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट के खंभे के पास सोए हुए देखा था।

रोहित ने उसे आवाज दी, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी थी। एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थकर्मियों ने उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पीएम के लिए भिजवाया है। परिस्थितियां देखकर अनुमान है कि दिलीप की मौत ठंड से हुई है।