वन परिक्षेत्र सांवरी में कार्यशाला ..

पश्चिम वनमंडल छिंदवाड़ा अंतर्गत गत दिवस sd चयन सह सुधार कार्यवृत्त रखवा 4005 . 6 हेक्टेयर क्रमांक 6 में इस वर्ष किए जाने वाले सीमांकन ,मार्किंग कार्यों की तकनीकी कुशलता की बारीकी को समझाने हेतु वन परिक्षेत्र सांवरी के लावाघोघरी नर्सरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया..

इस एक दिवसीय कार्यशाला में वन मंडल के समस्त 8 रेंज के 128 कर्मचारीयों ने भाग लिया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के के भारद्वाज ने चयन सुधार कार्यवृत्त के समस्त कार्यों की जानकारी संबंधित कर्मचारियों से पूछी गई ।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कुछ कर्मचारियों के उत्तर संतोषजनक पाए जाने पर उनकी भूरी भूरी प्रसंसा की ,वही कुछ कार्य कर्मचारियों को उतर न बता पाने पर उन्हें उनकी समस्या का समाधान पूर्वक उत्तर समझाया ।
कार्यशाला में वन मंडल अधिकारी  ईश्वर जरांडे ने इस वर्ष के कूप प्रबंधन की कार्य योजना संबंधित प्रोटोकॉल एवं दिशा निर्देश स्टाफ को समझाएं गए।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रहे कार्य योजना तकनीकी विशेषज्ञ उपवनमंडल अधिकारी अनादि बुधौलिया द्वारा प्रोजेक्शन के माध्यम से चयन सुधार कार्यवृत्त , बांस इत्यादिआदि कार्य एवं अन्य कार्य व्रत एवम अन्य समस्त कार्यवृत में इस वर्ष विदोहन एवं ट्रीटमेंट हेतु किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से पीपीटी द्वारा समझाया गया ।

कार्यक्रम का क्रियान्वयन वन परीक्षेत्र अधिकारी सावरी कीर्ति वाला गुप्ता द्वारा किया गया एवं अन्य समस्त स्टाफ श्री एस एस मिश्रा ,जेपी डेहरिया चंद्र सतीश सौरभ रविंद्र योगेश राजेश अरुण पंकज मरीन मनेश्वर रमेश किरार रजनी सविता इत्यादि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा