प्रसूता को चारपाई पर लिटाकर 108 एंबुलेंस तक पहुंचाया ..

प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है ! वही इस पानी की वजह से प्रदेश में खोखले विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है ! लोग मूल भूत आवश्कताओं के लिए भी तरस रहे है ! ऐसा ही कुछ कल देखने को मिला जहाँ प्रदेश के शाजापुर में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले का जीवन अस्त-वस्त हो गया है। यहां के कई नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण ग्रामीण अंचलों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से टूट गए हैं….

यहां के इचीवाड़ा गांव में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। उसी दौरान इचीवाड़ा गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो एंबुलेंस को उसके पास तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिला।  

ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों की मदद की और महिला को चारपाई पर लिटाकर 108 एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। जिसके बाद महिला सुरक्षित सिविल हॉस्पिटल तक पहुंची।

ज्ञात हो कि नदी नाले उफान पर आने की वजह से देहात क्षेत्रों की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। शाजापुर जिले के इचीवाड़ा गांव में नाला उफान पर है। धीरे-धीरे पानी गांव में घुसने की वजह से जलमग्न हो गया है। प्रसव पीड़िा होने पर महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 बुलाई। लेकिन गांव के चारों तरफ जलभराव होने की वजह से एंबुलेंस मौके तक नहीं पहुंच सकी।