मिलकर बनाएंगे छिन्दवाड़ा को नम्बर वन ..

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में विविध आयोजनों के माध्यम से  नगर पालिक निगम के साथ मिलकर छिन्दवाड़ा को प्रदेश ही नही देश मे नम्बर वन स्थान दिलाने में कोई कसर नही छोड़ी जावेगी। इसके लिए हम सब छिन्दवाड़ा वासियों को स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी तभी हम सबका प्रिय छिन्दवाड़ा नम्बर वन पायदान पर आवेगा..

यह कहना है जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ का, बुधवार को नपानि महापौर विक्रम अहाके ने छिन्दवाड़ा को प्रदेश सहित देश का सबसे सुंदर एवं स्वच्छ शहर बनाने के मुख्य उद्देश्य को लेकर नवनियुक्त स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर समाज सेवी दीपकराज जैन, डॉ. घनश्याम दुबे, बादल भारद्वाज एवं नीता नेटी के साथ विशेष मुलाकात कर बैठक ली ओर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रूपरेखा बनाई।

इस अवसर सांसद नकुलनाथ ने महानगरों सहित इंदौर के अनुभवों की जानकारी देकर सभी के विचार सुने। अपने निःस्वार्थ सेवा कार्य सहित कार्य कुशलता के माध्यम से दूसरी बार स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बने शिक्षाविद समाज सेवी दीपकराज जैन कहा कि हमे स्वच्छता को अपनी आदत में लाना होगा साथ ही महाविद्यालयों सहित विद्यालयों ने आयोजन कर युवा छात्र – छात्राओं को इस अभियान से जोड़ना होगा।

स्वास्थ के क्षैत्र से जुड़े डॉ. घनश्याम दुबे ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर स्वच्छता का महत्व बताएंगे एवं छिन्दवाड़ा को नम्बर बनाएंगे। संगीत के क्षैत्र से जुड़े बादल भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर नगर को स्वच्छ बनाएंगे। खेल प्रेमी नीता नेटी ने कहा कि विविध खेलों के माध्यम से स्वच्छता को आतद में लाकर छिन्दवाड़ा को नम्बर वन बनाएंगे।

इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने महापौर विक्रम अहाके से कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ नाटक, कोविड 19 का बूस्टर डोज सहित विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक एक नागरिक को स्वच्छ छिन्दवाड़ा सुंदर छिन्दवाड़ा आयोजन से जोड़ा जाए विशेष रुप से नगर पालिक निगम की पूरी टीम के साथ स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं स्वच्छता चैंपियंस, वार्ड पार्षद, वार्ड महोरिल सहित एक एक अधिकारियों सहित कर्मचारियों के अनुभव का लाभ लेकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छिन्दवाड़ा का एक इतिहास बनाया जाए।

इस सार्थक एवं सफल मुलाकात के लिए उन्होंने महापौर सहित सभी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडरों को शुभकामनाएं दी और छिन्दवाड़ा वासियों से स्वच्छ एवं सुंदर छिन्दवाड़ा बनाने में सहयोग की अपील की।