पानी में डूबने से तीन युवाओ की मौत….

छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन स्थल देवरानी दाई में पिकनिक मनाने गए छिंदवाड़ा के एक परिवार के 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई तो वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है चांदामेटा थाना के टीआई केवल सिंह परते ने बताया कि सभी को गोताखोरों की मदद से निकाला कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया एक महिला का इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद से इलाके में गम का माहौल है….

उक्त तीनो युवा मालवी परिवार के है ! परिवार के कुछ युवा को पिकनिक मनाने परासिया के न्यूटन चिखली के पास स्थित देवरानी दाई प्रपात गए थे इस दौरान चार युवा प्रपात के ऊपरी हिस्से में थे कि फिसलने से सीधे प्रप्त के गहरे पानी मे समा गए इससे पहले की उन्हें मदद मिल पाती तीन युवकों पानी में डूबने से मौत हो गई हल्ला मचने पर वहां मौजूद लोगों ने एक युवती को डूबने से बचा लिया जिसे परासिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है

घटना की सूचना पर परासिया पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी पुलिस ने डूब कर मृत युवकों के शव बाहर निकलवाए और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए परासिया अस्पताल भेजा है घटना से मालवी परिवार पर कहर टूट पड़ा है एक ही परिवार के तीन युवा हादसे में काल कवलित हो गए हैं मृतकों में छिन्दवाड़ा शहर के चन्दनगांव निवासी 22 साल का पवन मालवी पिता लखन मालवी, रितिक मालवी पिता गणेश मालवी और मोती वार्ड निवासी 23 साल की ट्विंकल मालवी पिता दिनेश मालवी शामिल हैं एक अन्य युवती प्रियांशी पिता गणेश मालवी को तत्काल ही डूबने से बचाया गया है