चार लॉख से अधिक वॉटर बॉडी बनाई जाएगी ..

प्रदेश में जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 बैठक का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में पर्यावरण सम्मत जीवन शैली समेत अन्य विषयों पर दो दिन मंथन किया जाएगा। इससे पहले सीएम के साथ अलग-अलग देशों से आये मेहमानों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हमें प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करने की तरफ सोचना होगा ….

भोपाल में जी-20 के अंतर्गत थिंक 20 की बैठक दो दिवसीय बैठक आयोजित हो रही है। बैठक में 22 देशों के 94 मेहमान समेत 300 लोग हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, नैतिक मूल्या तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय बुद्धिजीवी और विषय विशेषज्ञ मंथन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक भोपाल में हो रही है। दुनियाभार के बुद्धिजीवी और विचारक मध्य प्रदेश आये हैं। आज मुझे लग रहा है कि भोपाल कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल हो गई है। मैं सभी का ह्दय से स्वागत करता हूं।

भोपाल इंटेलेक्चवल कैपिटल हो गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के दिल में आपका दिल से स्वागत करता हूं। भारत में मेहमान को भगवान माना जाता है। आप राजा नहीं भगवान हो। हम सब जी-20 मुझे लग रहा है कि आज भोपाल इंटेलेक्चवल कैपिटल हो गई है। आप जो चिंतन करेंगे और मंथन करेंगे उससे निकलने वाला अमृत पूरे देश की की जनता के लिए जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता हैं। जी-20 की थीम इस बार वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर है। यह भारत का बहुत प्राचीन विचार है। प्रधानमंत्री जी ने वन अर्थ मतलब ये पृथ्वी हम सभी के लिए एक है। वन फैमिली, पूरा विश्व एक परिवार है। वन फ्यूचर-एक दूसरे से आगे निकलने की अंधी दौड़ ना लगाएं। इसलिए संघर्ष नहीं, समन्वय, प्रेम-विश्वास हो।

प्रदेश में चार लॉख से अधिक वॉटर बॉडी बनाई जाएगी 
मध्य प्रदेश में हमने जलाअभिषेक अभियान चलाया। इसमें हमने तय किया कि गांव का पानी गांव में रोकेंगे। खेत का पानी खेत में रोकेंगे। जनता के सहयोग से वॉटर बॉडी बनाना शुरू की। हमने छोटी बड़ी साढ़े चार लाख वॉटर बॉडी बनाई, जो वॉटर रिचार्जिंग का काम कर रही हैं। हर साल गर्मियों में हमारा जलाभिषेक अभियान चलता है। प्रदेश ने बिजली बचाने की दिशा में काम शुरू किया है। इसलिए बिजली बचाना, बिजली बचाने के समान है। मध्य प्रदेश सोशल पॉवर प्लाट लगा रहा है। इस दिशा में प्रदेश बढ़ रहा हैं।साभार मिडिया रिपोर्ट 

दो दिवसीय टी-20 बैठक के पहले दिन सोमवार को 10 सत्र और दूसरे दिन मंगलवार को पांच सत्र होंगे। समापन कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल होंगे। इस दिन राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल आफ ट्राईएंगुलर कार्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन आफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का सत्र होगा। सत्र के बाद ग्लोबल साउथ एंड ग्लोबल गवर्नेंस पर राउंड टेबल मीटिंग होगी। पांचवां और अंतिम सत्र ‘न्यू काम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एंड वेल्यू चेंज’ विषय पर होगा।