पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होगा जंगी प्रदर्शन ..

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ( जिसमें सभी जिले के 63 कर्मचारी संगठन शामिल है )एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश के संयुक्त आह्वान पर दिनांक 16 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:00 से 5:00 तक धरना एवं पेंशन संवैधानिक रैली निकालकर छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय के नाम से महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय को नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा ….

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे भारतवर्ष में कल 16 तारीख को विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एम पी ओ पी एस के निर्देशन में सभी जिला मुख्यालयों में विशाल रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। 16 अप्रैल को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रातः 12:00 से 2:00 तक मंची कार्यक्रम एवं दोपहर 3:00 बजे से विशाल रैली जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण से निकाली जाकर बाबा साहब की प्रतिमा जहां बाबा साहब को माल्यार्पण उपरांत, रैली बस स्टैंड फव्वारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट में प्रवेश करेगी ,जहां सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने,नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष विनोद डेहरिया एवं पूरी एनपीअओपीएस टीम के सदस्यों द्वारा, जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों शिक्षकों गणों एवं ब्लॉक तहसील स्तर के समस्त संगठन के अध्यक्ष पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से निवेदन किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजित रैली में शामिल होकर इस रैली एवं धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ..