शिविर में नेतृत्व क्षमता का अभूतपूर्व विकास होता है ..

छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वच्छता से जनस्वास्थ्य को केंद्र में रख आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के गोहरगांव में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गोलू रघुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की सीखें वक्त के मुताबिक चरित्र निर्माण, कौशल संवर्धन और जीवन में जमीन न छोड़ने पर स्तर पर बल देती हैं। वह जीवन भी कोई जीवन होता है जिसमें खुद के स्वार्थ सिद्धि के सिवा कुछ और न हो। शिविर में ली गई प्रेरणाएं छात्रों के जीवन को आकार देंगी….

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं कुछ नहीं, तू सबकुछ है, यह राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है। शिविर में नेतृत्व क्षमता का अभूतपूर्व विकास होता है। प्रो. आर. के. पहाड़े ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों में सामाजिक, शैक्षिक, वैचारिक, बौद्धिक, अनुशासनात्मक और नैतिक मूल्यों को विकसित करती है। प्रो. सुरेखा तेलकर ने कहा कि रासेयो गांव और शहर की खाई को पाटकर मधुर रिश्तों को सहेजती है।

प्रो. रक्षा उपश्याम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच छात्रों को समूह में संवाद करने की बिरली शक्ति प्रदान करता है। संतोष अमोडिया ने कहा कि रासेयो विपरीत परिस्थितियों से जूझने की बेशुमार ताकत देती है। स्वयंसेवक आदर्श ठाकुर ने कहा कि शिविर को यादगार बनाने के लिए सभी संभव गतिविधियों को उत्कृष्ट रूप दिया जाएगा। अनुराग जम्होरे ने शिविर से जीवनोपयोगी शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया।