लूट में इस्तेमाल हुई कार्बाइन गन के तार यूपी से जुड़े ..

छिंदवाड़ा शहर के छोटी बाजार में कल एक भगोड़े फौजी ने ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया था। सराफा दुकानदार के लूट का विरोध करने पर लुटारे ने मशीन गन से फायरिंग की थी। इस दौरान दुकानदार को गोली लगी थी। जब लुटारा बाइक से भागने लगा, तो आसपास मौजूद लोगों ने घेरकर जमकर धुलाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था..

छिंदवाड़ा की छोटी बाजार में ज्वेलरी शॉप में जिस कार्बाइन गन से फायरिंग की गई थी, उसके तार यूपी से जुड़े हुए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम देर रात छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो चुकी है, जो किसी भी समय छिंदवाड़ा पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

हालांकि इस संबंध में कुछ भी कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यूपी के मैनपुरी जिले के सुल्तानगंज में लूट के दौरान एक कार्बाइन गन गायब हो गई थी। ऐसे में छिंदवाड़ा में जिस गन से फायर किया गया, उसे लूट की घटना से जोड़ा कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है।

आरोपी के पास कार्बाइन गन कहां से आई, इसको लेकर छिंदवाड़ा पुलिस भी पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि यूपी में लूट की एक घटना घटित हुई थी, जिससे इस घटना को जोड़ कर देखा जा सकता है। ऐसे में यूपी पुलिस को कुछ इनपुट हाथ लगे हैं, जिसके बाद वह छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो चुकी है जैसे यूपी पुलिस छिंदवाड़ा पहुंचेगी उसके बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।