प्रदेश के 313 विकासखंडों में अत्याधुनिक गौ-उपचार वाहन की सुविधा उपलब्ध होगी..

म.प्र.गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि प्रदेश के 313 विकासखंडों में शीघ्र ही एक-एक अत्याधुनिक गौ-उपचार वाहन (गौ-एंबुलेंस) की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये केन्द्र सरकार से राशि मिल चुकी है और टेंडर भी लग चुका है। इस अत्याधुनिक गौ-एंबुलेंस से दुर्घटना में घायल अथवा बीमार गाय को त्वरित उपचार मिल सकेगा। प्रदेश में गाय के चारा की व्यवस्था के लिये चरनोई भूमि भी आवंटित हो गई है तथा “चरनोई भूमि विकास मिशन” के गठन का प्रस्ताव राज्य शासन के पास विचाराधीन है जिस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाकर इसका क्रियान्वयन किया जायेगा….

अध्यक्ष श्री स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि आज जिला पंचायत छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में संपन्न एक बैठक में जिले की सभी शासकीय व अशासकीय गौ-शालाओं के संचालकों/प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला स्तरीय गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष श्री राहुल वसूले व सदस्य श्री संदीप वर्मा, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, डॉ.एम.के.मौर्य, डॉ.अभिषेक शुक्ला, अन्य पशु चिकित्सक, शासकीय व अशासकीय गौ-शालाओं के संचालक और प्रतिनिधि उपस्थित थे।