कर्मचारियों को धमकाना बंद करे कमलनाथ : विष्णुदत्त शर्मा

कमलनाथ ही नही पूरी कांग्रेस का काम है । डराओ और राज करो,भ्रम फैलाओ और राज करो। कमलनाथ कर्मचारियों को डराना बंद करे । अब जनता सब जानती है।जनता भारतीय जनता पार्टी को आने वाले सभी चुनाव में प्रचंड मतों से विजयी बनाने वाली है । नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में छिंदवाड़ा आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा जिले के सौसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा । उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर संकल्प लेकर अंत्योदय के विचार को आगे बढ़ाना, जमीन पर प्रतिपादित करना है।बूथ पर जरूरतमंदों को आगे बढ़ाना,लाभ पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। अंत्योदय के संकल्प पर गरीब कल्याण योजनाओं के आधार पर मोदी जी नेता बने है..

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आज मैं सौसर के बूथ क्रमांक 163 के दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुआ। आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात भी सुना। जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भारत को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।

टीबी पीड़ित को गोद लेकर उसका इलाज कराने पीड़ित का नाम गोपनीय रखने की बात कही। माननीय मोदी जी ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि मोटे अनाज को प्रोत्साहित करें। भारत के 36 खेलों को आगे बढ़ाये।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है और उमंग है। आने वाले सभी चुनाव भाजपा ही जीतेगी। छिंदवाड़ा के छह स्थानों पर भाजपा जीत का परचम लहरायेगी और इतिहास बनाएगी। पत्रकार के सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ही नहीं पूरी कांग्रेस का काम है झूठ बोलो राज करो भ्रम फैला राज करो।ये जीन्स अंग्रेजों ने छोड़ कर गए थे। कमलनाथ जी भी उसी का हिस्सा है। विकास की बात करते हैं । 2003 के पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था । आज मध्य प्रदेश विकसित राज्यो में है । पिछले चुनाव में आप कितनी नगरपालिका जीते हैं।आने वाले दिनों में होने वाले मतदान में हम ही जीतेंगे इतना ही नहीं 2023 और 2024 के चुनाव भी हम जीतेंगे।

मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूँ कि कर्मचारियों को धमकाना बंद करें, धमकी देना बंद करें आचार संहिता के दौरान कर्मचारियों को चमकाना बंद करे।पहले आपने अपराधीकरण करके रखा था।जो अब नही चलेगा। हम चंबल से आए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर आयुष्मान कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि आवास प्लस के आधार पर गरीबों के कल्याण, जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। 30 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर यह कार्य हो जाएंगे।