पुलिस का दागदार चेहरा उजागर,190 बलात्कार के आरोपी..

बीते 12 सालो में मध्य प्रदेश पुलिस की कालगुजारियों के संबंध में मप्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी ,जिसमे मप्र पुलिस का दागदार चेहरा उजागर हुआ है जो शर्मनाक और महकमे को कलंकित करने बाला है ,इससे न सिर्फ लोगों का पुलिस पर से विश्वास ख़त्म होता है वहीँ वरिष्ठ अधिकारियों के निकम्मेपन को भी प्रदर्शित करता है ..

पुलिस में आरक्षक से लेकर अधिकारी तक190 बलात्कार के आरोपी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 28 बलात्कार के आरोपी ग्वालियर में हैं। जबकि ग्वालियर-चंबल रेंज पुलिस में 44 बलात्कारी है , जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। यही प्रदेश में वर्ष 2010 से 2022 के बीच 45 एनकाउंटर हुए हैं, इनमें से 42 एनकाउंटर सिर्फ ग्वालियर जिले के है।जो चौंकाने वाला आंकड़ा है क्योंकि ये संभाग गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का क्षेत्र है। 

विधानसभा में जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि 12 साल की अवधि में विवेचना के दरमियान हवालात में 13 मौत हुई हैं। जबकि इसी अवधि में 31 लोगों ने हवालात में आत्महत्या की है। वर्ष 2010 से 2022 में प्रदेश में 45 एनकाउंटर हुए हैं जिनमें आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ ग्वालियर जिले में ही 42 एनकाउंटर किए गए हैं। जबकि पूरे प्रदेश में ये आंकड़ा 45 का है। बलात्कार के मामले में ग्वालियर में 28, ग्वालियर चंबल रेंज में 44, इंदौर शहर में 17, इंदौर देहात में 14 और भोपाल में 16 पुलिस वालो पर केस दर्ज हुए है जब रक्षक ही भक्षक बन गए है।