रजत की वंदे भारत रंगोली ..

प्रदेश की पहली सर्वसुविधा उक्त वंदे भारत एक्सप्रेस पाकर मध्यप्रदेश के इतिहास में जहां एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा वहीं ,इसके साथ ही छिंदवाड़ा के होनहार कलाकार की ख्याति भी जुड़ गई ! जिले की माटी में जन्मे इस कलाकार की हर तरफ भूरी-भूरी प्रसंशा हो रही है ….
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के अवसर पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल पर आयोजित उद्घाटन समारोह में छिंदवाड़ा के ख्याति प्राप्त रंगोली कलाकार श्री रजत गढ़ेवाल की 4×6 फुट की वंदे भारत रंगोली ने वहां स्थित सभी का मन मोह लिया।।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी ने स्वयं रजत की रंगोली को सराहा और उसे “अदभुत वंदे भारत रंगोली” कहते हुए अपने सोशल मीडिया में शेयर किया।  वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उद्घाटन में उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी रंगोली की प्रशंसा की।।
रजत को 4×6 फीट की इस रंगोली को बनाने मे 12 घंटे का समय लगा व इसमें 6 किलो ग्राम रंगोली का उपयोग किया गया । रजत की इस उपलब्धि पर उन्हें छिंदवाड़ा के कला प्रेमियों ने बधाई दी है।।