स्कूल में लगी आग ,लाखों के टेबलेट जलकर खाक ..

हमारे देश में सरकारी योजनाओं को सरकारी महकमे के लोग ही शायद खैरात समझते है ! इसलिए तो इसका लाभ लाभार्थियों को समय पर नही मिल पाता है ! इसकी वजह से योजनाये या तो ठप्प हो जाती है और जनता के पैसे का जरूरतमंदों को लाभ भी नही मिल पाता है ! ठीक उसी तरह जैसे किसी की मौत प्यास की वजह से हो जाये और फिर नेतागिरी के मानिंद उसकी कब्र समुंदर में बना दी जाय ! तो ऐसी योजना का क्या फायदा ….?

छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिंगोड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से स्कूल में रखे पूरे लाखों रूपये के टेबलेट कंप्यूटर जलकर खाक हो गए हैं ! जानकार बताते है की स्कूल में रात के समय अचानक आग भड़क गई और जिस कमरे में टेबलेट रखे हुए थे उस कमरे का पूरा कीमती सामान जलकर खाक हो गया ! यह टेबलेट यहां पढ़ने वाले बच्चों में बांटे जाने थे ! लेकिन प्रबंधन ने बच्चों को देने के बजाए इन्हें कमरे में महीनों से सहेज कर रखा और कमरे में ताला डाल दिया था !

आग में खाक हुए लगभग 40 से अधिक टेबलेट कंप्यूटर की कीमत लगभग लाखों की बताई जा रही है ! स्कूल में लगी आग में और भी कीमती सामान जलकर खाक हुए हैं !

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के संसाधन मुहैया कराने सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है ! बच्चों को सामान बांटने के लिए भेजा तो जाता है ,लेकिन स्कूलों में प्रबंधन इन्हें महीनों सहेज कर रखे रहते हैं ! जिससे कई बार बच्चों के हिस्से का कीमती सामान बर्बाद हो जाता है !

छिंदवाड़ा जिले के नवोदय स्कूल में भी ऐसी ही लापरवाही का मामला सामने आया है ! अचानक लगी आग में बच्चों के बीच बांटे जाने वाले टेबलेट कंप्यूटर जलकर खाक हो गए हैं ! रात के वक्त हुए इस अग्निकांड की बजह प्रबंधन शार्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है ! आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की पहुंची लेकिन तब तक स्कूल के एक कमरे में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था !

जानकारों के मुताबिक प्रत्येक टेबलेट लगभग 15000 का था ! इस वजह से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है वही प्रबंधन पर टेबलेट वितरण करने को लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं ! कुछ अभिभावकों ने प्रशासन से इस मामले में कार्यवाही की मांग भी की है ! इसके साथ ही स्कूल में अग्निकांड से निपटने के इंतजामों की पोल खुल गई है ! स्कूल में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नही थे !