एलआईसी एजेंट के साथ तीन लाख की लूट ..

प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की खस्ता हालत के चलते अपराधियों के होंसले इतने बुलंद हो गए है की वे अब दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देने में कतरा नही रहे है ! पुलिस और प्रशासन के दिवालियेपन का खमियाज प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है ! प्रदेश सत्ता में काबिज  पार्टियों के नुमाइंदों को लगता है को प्रदेश में राम राज आ गया है ! इनके झूठ की दुकाने जाम कर फलफूल रही है वही विपक्ष अपनों के एक-एक कर भागने से सन्निपात की अवस्था में पहुंच गया है ! विपक्ष के बड़े नेता सिर्फ हवाओ में सत्ताधीशों पर निशाने साधकर अपने विपक्षी होने का दायित्व निभा कर इतिश्री कर लेते है ! बेबस ,लाचार तो बेचारी जनता है !उसके पास सिर्फ खून के आंसू बहाने के अलाबा कोई समाधान फिलहाल तो सूझ नही रहा है ! जनता नेताओं के उनके घरों में वोट की भीख मांगने आने के इंतज़ार में है , तभी हिसाब बराबर होगा ….राकेश प्रजापति 

बालाघाट जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक परिसर से एलआईसी एजेंट के साथ लूट की घटना से जिले भर में खलबली मच गई है। जहां लुटेरों ने तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर दिनदहाड़े भाग निकले ।

घटना की शिकायत मिलते ही मौके पर  पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। साथ ही लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित एलआईसी एजेंट संतोष मेश्राम ने बताया कि वह बैतूल में एलआईसी एजेंट के रूप में कार्यरत है।

वर्तमान समय में अपना मकान बनवा रहा है। जिसके लिए उन्होंने सेंट्रल बैंक से तीन लाख रुपये की नकद राशि निकाली। पैसा लेकर जैसे ही बैंक के बाहर आया तो एक युवक ने अपनी बातों में उलझा दिया। युवक ने कहा कि तुम्हारे शर्ट पर पक्षी ने बीट कर दिया है, जिसे देखने के लिए मैं पीछे झुका और साफ करने लगा। इस दौरान युवक ने हाथ से बैग छीन लिया और एक मोटरसाइकिल में बैठकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि बैग में तीन लाख की राशि के साथ उनके अन्य दस्तावेज भी है।

थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये चोरी होने की शिकायत मिली है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।