बुदनी से चुनाव लड़ने को तैयार ..

प्रदेश में राजनैतिक दल आगामी चुनावों को लेकर सक्रीय हो गए है ! पार्टियों में आयाराम~गयाराम का दौर शुरू हो गया है ! भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे ! दीपक जोशी ने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की। जोशी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेगे। यदि पार्टी लड़ाएंगी तो शिवराज सिंह के खिलाफ बुदनी से चुनाव लड़ने को तैयार ….

दीपक जोशी ने बताया कि भाजपा और आरएसएस के प्रभावशाली लोग मना रहे है , मेरे परिवार ने कभी कोई गलत काम नहीं किया है जो मुझे सरकारी एजेंसियों से कोई भय नही है। आगामी 6 मई को भोपाल पिता की तस्वीर लेकर कमलनाथ जी के बंगले तक सादगी पूर्ण तरीके से पहुंचूंगा । मेरे पिता ईमानदारी और सादगी के साथ रहे। उसी तरह कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करुंगा।

श्री जोशी ने कहा कि मेरे पिता भोपाल से सांसद और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे परन्तु  उनके नाम पर कुछ नहीं। उनका स्मारक बनाने की मांग की तो कमलनाथ जी ने पूछा बताईए कहां जमीन चाहिए। हाटपिपलिया में तीन महीने में जमीन का आवंटन कर दिया। शिवराज जी को 30 महीने स्मारक की स्वीकृति देने में लग गए। मैं कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ूगा। यदि पार्टी टिकट देती है तो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुदनी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

मेरे पिताजी मुख्यमंत्री, सांसद रहे। तीन कमरे के मकान के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा? मैं पूर्व मंत्री रहा हमारी जमीन एक इंच नहीं बढ़ी। इन लोगों की संपत्ति कैसे बढ़ रही है ? एसी कमरों में बैठें हैं, बड़ी बड़ी गाड़ियां ले ली। यह सब कहां से आ रहा हैं। मेरे बड़े भाई प्रकाश जोशी विकलांग हैं। पिता जी चाहते थे कि वह इलाज के लिए भोपाल में रहे। उनके नाम पर ही बंगला आवंटित हैं। मैंने अपना सामान बाहर निकाल लिया है। अब मैं उस बंगले के अंदर भी नहीं जाऊंगा।

मुझे पार्टी के नेता संगठन की विचारधारा के साथ रहने का ज्ञान बाँट रहे है , मैंने उन्हें अवगत करा दिया है कि अब संगठन में विचाराधारा नाम की कोई चीज बची कहां है। पिछली बार भी उन्होंने मुझे रोक लिया था।  यहां ऐसी कमरे में लोग बैठते है। कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं हैं। पार्टी में अब विचाराधारा गौड़ हो गई हैं। मुझे शिवराज सिंह चौहान के फोन आए। भाजपा प्रदेश अध्यक् वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर ने संपर्क किया। आज सुबह कैलाश विजयवर्गीय जी ने बात की। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संतोष शर्मा के माध्यम से मुरलीधर राव ने बातचीत करने को कहा।  पार्टी में अनुशासन ,नैतिकता,सुचिता और सादगी बची नही है उसकी जगह धुर्राता स्वार्थ और भर्ष्टाचार ने ले ली है ! जिसका कुछ नहीं हो सकता।