पुलिस की गुंडई से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़,तीन लोग आग से झुलसे..

वर्दी का रौव भी बड़ा अजीव होता है साहब ! वर्दी के नशे मदहोश कुछ पुलिसकर्मी अतिक्रमण जैसे मामले को सुलझाने का प्रयास करने पहुंचे और गुंडई अंदाज उन्हें महंगा पडा ! पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली से पहले लोग आक्रोशित हुए अपनी दुकानदारी बचाने के प्रयास में तीन लोगों ने अग्नि स्नान का प्रयास किया ! जैसे तैसे उन्हें रोका गया जब तक वे आधे से ज्यादा जल चुके थे ! इस अग्निकांड ने ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का दिया ! ग्रामीणों ने गुस्से में पुलिस वाहन में तोड़-फोड़ की ! किसी तरह गुंडई कर रहे पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई ! बाद में पुलिस ने ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में वाधा डालने के जुर्म ने मामला कायम कर लिया है ! परन्तु अतिक्रमण या अबैध कब्जा हटाने के अधिकार कब से पुलिस को दे दिए गये है ? इतना ही नही कार्यवाही रात में क्यों की गई ? राज्स्ब अधिकारी कहाँ थे ! ऐसे अनेक अनुतरित सबाल पुलिस का पीछ करते हुए नजर आ रहे है ! क्या वरिष्ठ अधिकारी इसका सटीक उत्तर दे पाएंगे … राकेश प्रजापति

इंदौर के पास स्थित सिमरोल में दुकान हटाने की बात पर पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण आत्मदाह करने पर उतारू हो गए । आग में तीन लोग झुलस गए हैं ।

गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी । पुलिस ने 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मामला रविवार रात का है। सिमरोल के पास हाईवे पर सड़क बनाई जाना है। यहां पर लेखराज कुमावत की एक जमीन है जिस पर भंवर सिंह चौहान चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। यही दुकान को लेकर विवाद शुरू हुआ । मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने गुंडों के साथ मिलकर भंवर सिंह चौहान, पुष्पेंद्र और संदीप के साथ मारपीट की है । विवाद के बीच एक युवक ने आत्मदाह के प्रयास में खुद को आग लगा ली, उसे बुझाने में भतीजा और दामाद आगे गए और वह भी झुलस गए । सभी घायलों को एम वाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

आगजनी की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी पर गुस्सा उतार दिया । गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। बाद में और पुलिस बल बुलाया गया और विवाद कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है । पुलिस ने 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज किया है।