विपिन माहोरे को पीएचडी डिग्री अवार्ड ..

छिंदवाड़ा शहर में अन्नपूर्णा मंदिर के पास पातालेश्वर मोहल्ले के निवासी तथा शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में अंग्रेज़ी के अतिथि विद्वान विपिन माहोरे को मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा उनके शोध विषय “विलियम शेक्सपियर के ट्रेजेडी और कॉमेडी में सौंदर्यबोध का मूल्यांकन” पर पीएचडी डिग्री अवार्ड की गई है।
विपिन माहोरे अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री बीरबल प्रसाद माहोरे व श्रीमति ओमवती माहोरे के पुत्र एवं डॉ. मनोज माहोरे सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय महाविद्यालय चौरई, डॉ. ईश्वरदास माहोरे अतिथि विद्वान भौतिक शास्त्र, डॉ. ललित माहोरे कंप्यूटर साइंस के भाई हैं
विपिन माहोरे को पीएचडी अवार्ड होने पर उमरानाला कोलेज के प्राचार्य प्रो. ए.एन. के. राव, प्रो. जी. एस. आर. नायडू, प्रो. गौरी बेदी, प्रो. सरिता कुशवाह, प्रो. ऊषा ठाकरे, प्रो. उमेद प्रसाद विश्वकर्मा, दिनेश अहिरवार, सुकलाल डहेरिया और कीर्ति सोरठ ने बधाई प्रेषित की है।
विपिन माहोरे को इनकी इस उपलब्धि पर इनके गुरू प्रो. अमर सिंह, प्रो. तृप्ति मिश्रा, प्रो. दीप्ति जैन और प्रो. गोपीवाला डहेरिया ने भी शुभकामनाएं दी हैं।