11 जून को होगी पेंशन परिवर्तन महारैली

अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सभी संगठन एक सूत्र में बंधकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार से लंबित मांगों की पूर्ति कराने का मन बना चुके हैं, संयुक्त मोर्चा के राजेश जैन ने बताया कि इसी तारतम्य में 11 जून दिन रविवार को प्रदेश के पूरे 52 जिला मुख्यालय में एक साथ पेंशन परिवर्तन महारैली निकाली जा रही है इसके पश्चात सभी संभाग मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन होंगे वह 20 अगस्त से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन प्रदर्शन करेगा….

श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की पांच प्रमुख संगठन राज्य शिक्षक संघ, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रांतीय शिक्षक संघ, शासकीय अध्यापक संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस संघ की अगुवाई में सरकार से अध्यापक शिक्षक संघ की मांगों का निराकरण करवाया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती किरण शर्मा राजेश जैन अनिल शर्मा वीरेंद्र शर्मा रोहित टेकरे मीनाक्षी श्रीवास सुरेश फलके मुकेश चतुर्वेदी हेमंत नादेकर आनंद मृदंगे सहित अन्य अध्य्यापक शामिल रहे। सभी ब्लॉक के समस्त संगठन के अध्यापक भाई बहनों से इस कार्यक्रम में पुरजोर समर्थन की अपील की है। 04 जून को शाम 6 बजे वृहद बैठक का आयोजन दीनदयाल पार्क में किया गया है।