श्रमिकों की लम्बित मांगों का निराकरण होगा ..

मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जाएगी जिससे वे वृद्धावस्था में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें। श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि कर स्मार्ट वेज देने की योजना, स्वास्थ बीमा, दुर्घटना बीमा, नियमितीकरण सहित अन्य लम्बित मांगों को कांग्रेस के चुनाव वचनपत्र में शामिल किया जाकर निश्चित समयावधि में लागू किया जाएगा..

यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष व समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ की गोविंदपुरा में आयोजित एक बैठक में कही।

इस अवसर पर श्री धनोपिया का पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर श्री धनोपिया की नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. गौतम ने भाजपा को पूंजीपतियों की हितैषी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के उद्योगों में श्रमिकों का शोषण कर रही है। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीति, श्रमिक विरोधी नीति, आउटसोर्स व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

श्री गौतम ने कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्राणप्रण से जुट जायें। कांग्रेस की सरकार बनने पर श्रमिकों की मांगों के निराकरण हेतु कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ वचनबद्ध रहेगा।
बैठक में श्रम प्रकोष्ठ भोपाल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता व प्रदेश सचिव तनवीर मोहम्मद खान को श्री धनोपिया व गौतम ने नियुक्ति पत्र सौंपकर पुष्पहारों से स्वागत किया ।

बैठक को श्रमिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्षगण महेश मालवीय, अशोक शर्मा, के.के. नेमा, जे.पी. गौड़, बी.एस. वर्मा, सचिव व संगठन सचिवगण फूलसिंह यादव, आलोक सेंगर, महेश दुबे, मुबीनउद्दीन सिद्दीकी, सुरेश श्रीवास्तव मंडीदीप, भेल भोपाल से निशांत कुमार नंदा, शाहिद अली, नरेश सिंह जादौन, राजकुमार इरपाची, विजेंद्र पाटिल (भेल), संजय सोनी, के.के. सक्सेना व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने संबोधित किया ।