पंचायत सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार ….

प्रदेश में भ्रष्टाचारियों ने भ्रष्टाचार की इतनी गहरी जड़ें स्थापित कर दी है की इससे पार पाना लगता है की अब सरकार अकेले के लिए दूभर हो गया है ! परन्तु जनता  के जागरूक  होने और जुझारुपन ने समाजसे इस नासूर को हटाने की ठान ली है ! तभी तो जनता के सहयोग से एक-एक कर भ्रष्टाचारियो को उनके ठीक ठिकाने तक पहुँचने का काम सरकारी एजेंसियां कर रही है ! समाज के इस कलंकित धब्बे को साफ़ करने बाली जनता को कोटि – कोटि धन्यवाद ..

अभी अभी जानकारी मिली है की सिवनी जिले में लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर टीम ने एक रिश्वतखोर पंचायत सहायक को रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है !

गणाराम कटरे पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी प्रभारी लेखा शाखा जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थ है वह  राजिक अंसारी निवासी बारापत्थर सिवनी जो सचिव के पद पर खुरई ब्लॉक बकोड़ी में पदस्थ है!

जिसकी वर्ष 2019 से 2021 तक की वेतन वृद्धि लगना है ! जो नहीं लगाई जा रही है उक्त कार्य के लिए जब प्रार्थी जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थ आरोपी गणाराम कटरे से मिला तो उसके द्वारा वेतन वृद्धि लगाने के एवज में रुपये 10000 रिश्वत की मांग की गई ! प्रार्थी ने बार बार समझाने की कोशिश की परन्तु पंचायत सहायक बिना पैसे लिए काम ना करने को अड़ गया ! इससे प्रताड़ित होकर प्रार्थी राजिक अंसारी निवासी बारापत्थर ने लिखित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में  की

लोकायुक्त टीम ने मामला संगीन होने और पुख्ता होने पर आज अपना जाल बिछया जिसमे हरम की रिश्वत लेने बाला पंचायत सहायक को 10000  रिश्वत के रुपयों सहित गिरफ्तार किया  ! लोकायुक्त टीम जबलपुर में निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवम दल के अंदर शामिल है