पोषण आहार घोटाला और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की शुरूआत ..

कॉग्रेस विधायकों ने गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए पोषण आहार घोटाला और भ्रष्टाचार के खिलाफ मध्य विधानसभा से की संघर्ष की शुरूआत, हर विधानसभा में कांग्रेस इस घोटाले को जनता के सामने उठाएगी….विधायक आरिफ मसूद के मध्य विधानसभा क्षेत्र स्थित पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल परिसर गॉधी प्रतिमा के समक्ष आज कॉग्रेस विधायकों ने मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह जी के नेतृत्व में पोषण आहार में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर आज धरना दिया ..

धरना स्थल पर कांग्रेस विधायकों ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोषण आहार में करोड़ों रूपयों का घोटाला हुआ है । जो शिवराज सरकार के मुखिया और महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया सबसे बड़ा घोटाला है । इस घोटाले की विधान सभा सत्र के दौरान सदन में चर्चा होना थी, लेकिन विधानसभा के सदन को पहले ही स्थगित कर दिया गया।

जब भी जनहित का कोई मुद्दा होता है शिवराज सरकार उन मुद्दों पर चर्चा न कर सदन से भाग खड़ी हो जाती है ।

 

शिवराज सरकार के इतने बड़े पोषण आहार घोटाले को आम जनता के सामने कांग्रेस उजागर करेगी। जिसकी शुरूआत आज विधायक आरिफ मसूद के मध्य विधानसभा से की गई है। इस घोटाले को उजागर करने के लिए मध्यप्रदेश की हर एक विधानसभा में कॉग्रेस आम जनता के बीच जाकर उठाएगी और भाजपा सरकार की पोल खोलकर उसे बेनकाब करेगी।