मुरैना जिपं सीईओ पकौड़े तलते हुए ..

अपने सरल और सहज स्वभाव के चलते लोगों के दिलों में अपनी पहचान कायम करने बाले इंसान तो आपने बहुत लोग देखें होंगे, परन्तु जब व्यक्ति उच्च प्रशासनिक पद पर पहुँच  जाता है तो उसके मानवीय गुणों पर अहंकार का झीना सा पर्दा पड जाता है और वह उसी के अनुरूप आचार व्यवहार करता दिखता और सुनाई पड़ता नजर आता है ! इन सब आडम्बरों से हटकर अपनी पहचान बनाने बाले मुरैना जिपं सीईओ इच्छित गढ़पाले पर मानवीयता की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है ….

गत दिवस हैरिटेज वॉक के दौरान भूख से व्याकुल हो रहे बच्चों के लिए पकौड़े तलकर अपने सहज और सरल होने का परिचय दिया। उनके पकौड़े  तलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिपं सीईओ के इस काम की जिले भर में प्रशंसा हो रही है।

जानकारों के मुताबिक मुरैना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन था, जिसमें जिले के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए गढ़ी पड़ावली पहुंचे। यहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों को तेज भूख भी लग रही थी।

सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों की भूख को भांप गए और वह तुरंत रसोइयों के पास पहुंचे। यहां पर दो लोग बच्चों के लिए नाश्ता तैयार कर रहे थे। लोगों की कमी होने से नाश्ता तैयार करने में समय लग रहा था। यह देखकर वह खुद रसोइए के साथ बैठकर पकोड़े तलने लगे। सीईओ को पकौड़े तलते हुए देख उनके साथ गए अन्य अधिकारी भी नाश्ता बनवाने में रसोइयों की मदद करने लगे। सीईओ के हाथ के तले पकौड़े बच्चों ने बड़े ही चाव से खाया ।

जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने कहा कि बच्चे भूखे थे और बच्चों से मेरा लगाव भी है। बच्चो को हम अपने साथ लेकर गए तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी थी कि उनके लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए। इसलिए मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

रसोइयों ने बताया कि इस प्रकार का अधिकारी हमने पहली बार देखा है, जो इतना सरल और सहज है। जिनके काम को देख कर दिल खुश हो गया। उन्होंने बताया कि यह पल हमारे लिए यादगार रहेगा।