निजी कंपनी के मैनेजर को मौत के घाट उतारा ..

एक तो चोरी ,ऊपर से सीनाजोरी जैसी कहाबत आज प्रदेश में सत्य चरितार्थ होती नजर आई ! जिसमे एक व्यक्ति ने एक निजी कंपनी से कर्ज लिया और तकाजा करने पर कंपनी के आफिस में बेटे के साथ घुसकर मैनेजर की दिन दहाड़े हत्या कर दी ..प्रदेश में आज दिल दहला देने वाला हत्या का मामले की खबर ने सब को आश्चर्य चलित कर दिया ! फाइनेंस का एक भी रुपया नहीं चुकाया और ऊपर से फाइनेंस ऑफिस पहुंचकर मैनेजर को बाप-बेटे ने मौत के घाट उतार दिया..

सीहोर जिले में एक व्यक्ति बेटी की शादी के लिए बजाज कंपनी से टीवी और फ्रिज फाइनेंस कराने के बाद किश्त का एक भी रुपया नहीं दिया। कंपनी कर्मचारी के उधारी मांगने घर पहुंचने से नाराज बाप-बेटे बस स्टैंड स्थित बजाज कंपनी के कार्यालय जा धमके और मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारों के मुताबिक पांच महीने पहले बेटी को दहेज देने के लिए कौड़िया निवासी गुड्डू खां पिता इस्माइल ने बजाज फाइनेंस कंपनी से टीवी और फ्रिज फाइनेंस कराए थे। लेकिन एक भी रुपये किश्त जमा नहीं कराई, जिसको लेकर कंपनी के कर्मचारी उसके घर किश्त की राशि लेने पहुंचे थे, जो गुड्डू को बर्दाश्त नहीं हुआ।

आज दोपहर गुड्डू खां अपने बेटे हासिम के साथ बस स्टैंड स्थित सम्राट कांप्लेक्स में बजाज फाइनेंस कंपनी पहुंचा और फाइनेंस मैनेजर अशोक विश्वकर्मा निवासी ग्राम भीमपुरा आष्टा से गुड्डू खां ने कहासुनी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में उसका बेटा हासिम पीछ़े से आया और मैनेजर अशोक पर चाकू से हमला किया तो अशोक ने उसका हाथ पकड़ लिया। वहीं, हासिम ने सीने पर तीन-चार घूसे मार दिए, जिससे अशोक मौके पर गिर गया।

मामला गंभीर होते देख यहां मौजूद लोग अशोक को एक निजी क्लिीनिक पर डा. अमित मोदी के पास पहुंचे, जिन्होंने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में टीआई नलिन बुधौलिया का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सभार: मिडिया रिपोर्ट