युवती के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या ..

सदियों से देखा और सूना जा रहा है की प्रेम की परिणिति बहुत की दुखद होती हो और वह भी दो व्यार करने बाले अलह अलग समाज के हो तो उसके कहने ही क्या ! ऐसा ही कुछ  मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल ग्वालियर पहुंच गया । यहां पर युवती के परिजनों ने उसको बंधक बनाकर पिटाई की। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई …. 

मुरैना जिले के बानमौर थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह को महटौली तालाब के पास किसी युवक का शव पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसकी शिनाख्ती ले लिए आसपास पूछताछ की तो पता चला कि मृतक युवक दिलीप कुशवाह पुत्र धनीराम निवासी जौरा, हाल निवासी बानमौर का है। मृतक की शिनाख्ती होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया ….

थाना प्रभारी के अनुसार, विगत चार दिन पहले मृतक के पिता धनीराम ने बेटे के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस गुमशुदगी कायम कर उसकी तलाश कर रही थी, तभी बीती रात करीब 2-3 बजे के बीच उसका शव तालाब किनारे मिल गया। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान उभरे हुए थे। इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की है।

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मृतक युवक ग्वालियर में किसी की तैयारी कर रहा था, उसका वहां कोचिंग पर एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चूंकि युवती दूसरे समाज की थी, इसलिए उनके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। युवती के परिजनों को पता लगा तो अपनी बेटी की शादी ग्वालियर में ही कर दी। लेकिन शादी होने के बाद भी युवक-युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा था।

जानकार बताते है कि मृतक दिलीप कुशवाह प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल ग्वालियर पहुंच गया था। यहां पर युवती के परिजनों ने उसको बंधक बनाकर पिटाई की। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई। संभवतः हत्या के बाद आरोपी शव को यहां तालाब किनारे फेंक गए हैं। मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।