शराब ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या..

प्रदेश में जर्जर होती क़ानून व्यवस्था पर किसी का ध्यान नही है ! धूर्त राजनेताओं और सत्ता की चाकरी करने बाले मदहोश नौकरशाह नेताओं की मानिंद लडइयों की आबाज में हुआ-हुआ राग अलाप रहे है ,इस भ्रम में की इनकी आबाज के शोर में सभी आबाजे गुम हो जाएँगी तो ऐसा नही है ..! धीरे-धीरे समय रेंगता हुआ जनता के मुहाने तक पहुंच रहा है और जब जनता की आबाज होगी तो ये राजनेता और चापलूस चाकरों की क्या गति होगी ये खुद भली-भाँती जानते है ! परन्तु इनका मानना है की सत्ता के जूते चाटने से अगर पेट भर रहा है तो जांगर (हाथ -पैर) चलाने की जरूरत क्या है …. राकेश प्रजापति 

ग्वालियर में कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ठेकेदार की शराब दुकान के सामने ही उसे जमीन में पटकर लातें जूते और लाठियां बरसाते रहे। बाद में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।

प्रदेश के ग्वालियर में कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे ठेकेदार की शराब दुकान के सामने ही उसे जमीन में पटकर लातें जूते और लाठियां बरसाते रहे। घटना के बाद ठेकेदार के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब ठेकेदार के परिजनों ने शव को मुरैना रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। शराब ठेकेदार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, मामले पर पुलिस का कहना है कि शराब ठेकेदार श्याम शिवहरे की हत्या की वजह शराब के धंधे की रंजिश हो सकती है। शराब ठेकेदार शिवहरे के परिजन ने शराब दुकान के सेल्समैन सतीश राजपूत, नरोत्तम पटेल और किशन राठौर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।

शराब ठेकेदार श्याम शिवहरे के बड़े भाई अशोक शिवहरे का कहना है कि भाई श्याम की हत्या एक शराब दुकानदार के स्टाफ ने पीट-पीटकर कर दी। मौत के बाद भी आरोपी उसे लाते मारते रहे। पुलिस प्रशासन से परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हजीरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि मारपीट करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।