अवैध हथियारो की बड़ी खेप सहित अपराधी गिरफ्तार ..

छिंदवाड़ा में लगातार अपराधों में इजाफा हो रहा है ! खासकर बदमाशों की नजर महिलाओं के गहनों पर है ! चेन स्नैचर गैंग पुलिस को डंके की चोट पर चुनौती दे रहे हैं। पहले मामला धर्म टेकरी ,  कोतवाली और हर्रई में सरेराह एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए। वैसे इन मामलों में पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है।वहीं  मोहखेड़ थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी से चौकन्ना हुई पुलिस को बड़ी सफलता कल मिली जब पुलिस ने एक आदतन अपराधी के पास से एक दर्जन रिवाल्वर सहित ज़िंदा कारतूस बरामद किया ! 

जानकारों के मुताबिक बढते आपराध और अवैध हथियार तस्करी एवं हथियारों से होने वाले अपराधों की रोकथाम और  मोहखेड़ थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  विनायक वर्मा ने छिन्दवाड़ा थाना प्रभारी देहात जी. एस. उईके के नेतृत्तव मे टीम का गठन कर हथियार तस्करी एवं हथियार से होने वाले अपराधो पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए ! उक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर आदतन अपराधी कमलेश पटले को अवैध हथियार के जखीरे के साथ धर दबोचा ! अपराधी कमलेश पटले के मकान की तलाशी लेने पर घर की अलमारी से 12 नग पिस्टल एवं 10 नग जिंदा कारतूस बरामद किये गये ! जिसकी कीमत छै लाख से अधिक बताई जा रही है !

आदतन अपराधी कमलेश पटले से पुछताछ करने पर उसने हथियारो को बेचने के उद्देश्य से रखना बाताया गया ! थाना प्रभारी देहात कि टीम ने मशरूका अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस जप्त कर अग्रीम कार्यवाही जारी है, आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है कि उसने उक्त असला कहाँसे लाया और कहाँ-कहाँ बेचा है ? की पूछताछ में कई राज सामने आने बाले है ! पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को खंडवा बुरहानपुर और खरगौन के उन ठिकानों का पता और मोबाईल नंबर बताये है अब पुलिस उन ठिकानों पर दाविस के साथ मुख्य अबैध हथियारों के तस्करों को दबोचने की योजना पर काम कर रही है !

ज्ञात हो की कमलेश उर्फ बाबा पिता जयचंद पटले उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं. 08 चंदो बारासिवनी जिला बालाघाट का रहने वाला है जो की लम्बे समय से जिले में सक्रिय था ! उसके ऊपर पहले से अबैध हथियारों की तस्करी और बालाघाट में चरित्रहीन लड़कियों की गैंग बना कर रईशजादों को ब्लेकमेल करने के मामले बालाघाट में चल रहे है !मजे की बात है की अपराधी कमलेश पटले पर उक्त अपराध तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर  जो वर्तमान में जिले में DIJ पुलिस के पद पर है उनके रहते कायम किये गए थे !

थाना प्रभारी देहात जी. एस. उईके के नेतृत्तव मे उनि वर्षा सिंह, सउनि रूपेश यादव, प्र. आर. 407 अरूण शर्मा, प्र.आर.565 लीलाधर कुसमरिया प्र. आर. 401 अमीर रघुवंशी, आर. 164 जीवन रघुवंशी, आर. 199 संजय तुरकर, आर. 976 ओमवीर जाट, आर. 838 अनिल मार्को टीम में शामिल थे