रिश्वतखोर लेवर इंस्पेक्टर गिरफ्तार ..

प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है ! लगातार एजेंसियां अपने काम को अंजाम देने में कोई कमी नही कर रही है परन्तु रिश्वतखोरों के हौंदले इतने बुलंद है ! इन्हें किसी भी सरकारी एजेंसी का डर नही रहा है !ऐसा ही कल दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर को लोकायुक्त टीम इंदौर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया….

सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग में पदस्थ श्रम निरीक्षक को लोकायुक्त की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने एक फर्म पर केस बनाया था, उसी केस का निराकरण करने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगे थे।

जानकारों के मुताबिक संजय नगर इंदौर की रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी पिता संतोष शर्मा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। जिसमे उसने बताया कि उनकी फर्म तिरुपति हर्ब्स कुंजीर एवेन्यू अंजनी नगर में थी। जो फिलहाल बंद है।

इसका निरीक्षण श्रम निरीक्षक मनोज पिता सोबरन सिंह तोमर ने किया था। निरीक्षण के दौरान तोमर ने फर्म में 18 वर्ष से कम आयु के कर्मचारी, लेबरों के खातों में वेतन नहीं देने, बोनस नहीं देने, उनका ESIC बीमा न होने की कमी बताकर प्रकरण दर्ज किया था। इसके निराकरण के एवज में तोमर ने 25 हजार रुपये मांगे थे।

फरियादी शिवानी ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर में मामले की शिकायत की थी। शिकायत सही पाने पर श्रम निरीक्षक को प्रथम किस्त के रूप में 10 हज़ार रुपये देने की तैयारी कर जाल बिछाया गया। कल दोपहर बाद रिश्वत के दस हजार रुपये लेत हुए श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर को लोकायुक्त टीम इंदौर ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।