OBC आरक्षण पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा ..

कांग्रेस ने आज सोमवार को राजभवन के घेराव से पहले विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में हंगामा किया। सदन में हंगामे की यह स्थिति प्रश्नकाल के दौरान विभागों में लागू ओबीसी आरक्षण के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद बनी जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की 15 साल की सरकार में ओबीसी आरक्षण को लेकर गंभीरता नहीं थी। कांग्रेस की सरकार में सभी विभागों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। उन्होंने 35 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की….

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक कल्पना वर्मा ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होने की जानकारी मांगी जिस पर मंत्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि हाईकोर्ट में रोक लगी है और उसके हटते ही 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। फिलहाल कुछ विभागों को छोड़ कर सभी विभागों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं एक बात ही जानना चाहता हूं कि कौन कौन से विभाग में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है और कौन से विभाग में लागू नहीं है? मेरी दिलचस्पी इसमें इसलिए है क्योंकि मैं जब सीएम था तब मैने 27 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया था। इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण मिला और पंचायत और नगरीय चुनाव भी 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ हुए। इसके बाद सदन में ओबीसी आरक्षण को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई। मंत्री ने कहा कि तीन विभाग को छोड़ कर सभी विभाग में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।

इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं मंत्री को जो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि हमने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपने नहीं दिया तो कमलनाथ ने कहा कि 15 साल आपकी सरकार थी, आपने नही दिया। हमने 15 महीने की सरकार में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। आप को देना है तो अब 35 प्रतिशत आरक्षण दें। इसके बाद कुछ देर तक सदन में हंगामे के हालात बने रहे।

राजभवन घेरने कांग्रेस ने किया प्रदर्शन :- महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सहित अन्य मुद्दों पर आज प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आयोजित हुए इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल दोनों ही सरकारों पर जमकर बरसे। दोनों नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जवाहर चौक से राजभवन घेराव के लिए आगे बढ़े। कांग्रेसी आगे बढ़ते हुए रंगमहल चौराहे तक पहुंचे, इसके आगे पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बीच जमकर झड़प हुई। मिडिया रिपोर्ट