कोरेना से ज्यादा नुकसान कमलनाथ,दिग्विजय सिंह ने किया ..

21 वी सदी का सबसे दर्दनाक दौर कोरोना काल को कहा जा सकते है ! इस कालखंड में हजारो-हजार लोगों ने अपने करीबियों को खोया है ! इस भयावह दौर को कोई सपने में भी याद करना नही चाहता है ! परन्तु प्रदेश के सत्तालोलुप नेता कोरोना-कोरोना खेल रहे है ! उनके जुबानी जंग से जनता को कोई सरोकार नही है,ये बस अपनी भड़ास निकाल रहे है ! सत्ता पाने की लालसा और जाने के खतरे से ये जनता के बीच मानसिक प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे है ,इनके द्वारा फैलाई जा रही गंदगी का असर पार्टियों के निष्ठावान कार्यकर्ता आवेश में आकर खून खराबे पर उतर आते है ! इनसब से बेपरवाह ये नेता अपने एक सूत्रीय मिशन को कामयाब करने में दिनरात लगे हुए है .राकेश प्रजापति 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और कांग्रेस को आड़े  हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश कोरोना से जितना नुकसान नहीं हुआ, उतना दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने किया।

ज्ञात हो कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोबीते दिनों कोरोना वायरस बताया था। इस पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हां मैं भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हूं। इस पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड वायरस ने जितना नुकसान पहुंचा था, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है। मुझे तो आश्चर्य लगता है कि उन्हें तुलना के लिए और कोई वायरस नहीं मिला उन्हें कोविड वायरस ही मिला। वह कोविड वायरस जिसके चलते हाहाकार मच गया था लोगों की जिंदगी गई थी अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी।

मुख्यमंत्री यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि कोविड से भी ज्यादा नुकसान भाई दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को पहुंचाया है। पूरे मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किसने किया ! ना बिजली थी ,ना सड़के थी ,ना पानी था विकास दर नेगेटिव हो रही थी। 15 महीने की सरकार में भी इन्होंने प्रदेश को तबाह करने की कोशिश की ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नहीं दो वैक्सिंग बनी और बाद में कोविड का मुकाबला कर लिया गया। नहीं तो कमलनाथ ने तो कोविड के भरोसे ही मध्य प्रदेश की जनता को छोड़ दिया था जो करना है कोविड ही करें।