कला संगम नृत्य महोत्सव 2023 का आयोजन ..

कला संगम शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव समिति छिंदवाड़ा द्वारा आगामी 29-30 अप्रेल को कला संगम नृत्य महोत्सव 2023″ का आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज फवारा चौक छिंदवाड़ा में किया जा रहा है ! जिसमे पद्मश्री लीला सैमसन  भरतनाट्यम नृत्य की  प्रस्तुति देंगी ….
समिति के सचिव अमित डोले ने बताया कि कार्यक्रम में 29 अप्रैल को गुंडु राव जी नरेंद्र (चेन्नई) भरतनाट्यम, दुर्गा आर्य (जर्मनी) कत्थक एवं अमित डोले(छिंदवाड़ा) भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 30 अप्रेल को पद्मश्री लीला सैमसन (चेन्नई) भरतनाट्यम, श्रीमती इंदू एवं श्री निधीश (चेन्नई) भरतनाट्यम, श्रीमती बिंदु जुनेजा (भोपाल) उड़ीसी नृत्य की प्रस्तुति देंगें।

ज्ञात हो कि कुमारी लीला सैमसन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्षा एवं शास्त्रीय कला संस्थान “कलाक्षेत्र की निदेशक तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रहीं हैं। अमित डोले कलाक्षेत्र चेन्नई के पूर्व छात्र और नेशनल स्कॉलरशिप होल्डर हैं। वर्तमान में चेन्नई से भरतनाट्यम में पीएचडी कर रहे हैं। छिंदवाड़ा में पहली बार हो रहे इस शास्त्रीय नृत्य के अनूठे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति, सहभागिता एवं सहयोग अवश्य करें।

इस आयोजन का उद्देश- देश एवं विदेश के लोगों तक छिंदवाड़ा जिले को पहचान दिलाना है। नई पीढ़ी के बच्चों को हमारी भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय नृत्य से परिचय कराना एवं जागरूक करना है। छिंदवाड़ा शहर पर विधिवत रूप से भारतीय संस्कृति की परंपरा एवं शास्त्रीय नृत्य की गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाना है।