लामता पाइप इरीगेशन नेटवर्क परियोजना से होगी 55 गांवों में सिंचाई ..

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के लामता में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 146.50 लाख की लागत से बनने वाली लामता इर्रिगेशन पाइप लाइन का भूमिपूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 55 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा । पाइप लाइन के माध्यम से होने वाली सिंचाई से पानी की बरबादी नही होगी साथ ही सिंचाई दोगुनी होगी। श्री चौहान ने इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रवासियों को बधाई दी…. बालाघाट से शशांक माहुले की रिपोर्ट 
10 जून से लाड़ली बहना योजना के पैसे आएंगे खाते में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लामता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाएं एवं बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। महिलाओं के सशक्त होने से समाज सशक्त होगा। समाज के सशक्त होने से प्रदेश सशक्त होगा तथा प्रदेश के सशक्त होने से देश सशक्त होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 5 मार्च से योजना के लिए पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे। मार्च एवं अप्रैल में आवेदन भरने का कार्य होगा तथा 10 जून से प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में एक हजार रुपए भेजना प्रारंभ हो जाएगा। श्री चौहान ने इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन योजना की चर्चा करते हुए बताया कि अब वृद्धजनों को प्रतिमाह मिलने वाली 600 रुपए की राशि बढ़कर 1000 रुपए की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि बालाघाट जिले में निवेश की संभावना बढ़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा भी आगामी दिनों में 01 लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री कावरे की मांग के आधार पर कहा कि लामता कॉलेज में जल्द ही एम.ए. एवं एम.एस-सी. की कक्षाएं भी शुरू होंगी। इसी प्रकार निकट भविष्य में बालाघाट में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होगा। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में रिजर्वेशन देने के बारे में विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पेसा एक्ट, मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने लामता में तहसील बनाने की घोषणा भी की। इसी प्रकार सिंचाई परियोजना एवं अन्य प्रस्तावों पर तकनीकि सभी पक्षों के विचार के बाद स्वीकृति देने की बात कही।

इससे पूर्व कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जल संसाधन एवं आयुष राज्यमंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने दिया। उन्होंने लामता क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अन्य जरूरी विकास कार्यों के प्रस्तावों की स्वीकृति की मांग की।
678 करोड़ रुपये के 476 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 फरवरी को लामाता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 601 करोड़ 11 लाख 93 हजार रुपये की लागत के 467 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 77 करोड़ 39 लाख 72 हजार रुपये की लागत के 09 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लामता क्षेत्र के 55 ग्रामों के लिए 146 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत की लामता पाईप ईरिगेशन नेटवर्क परियोजना( होज सिस्टम) बंजर नदी परियोजना के अंतर्गत 08 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपये की लागत के मानपुर जलाशय निर्माण, 05 करोड़ 85 लाख रुपये 27 हजार रुपये की लागत के रानी जलाशय निर्माण, 17 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपये की लागत के मीनकुर जलाशय, 35 करोड़ 97 लाख 37 हजार रुपये की लागत के पोला जलाशय निर्माण, वारासिवनी में 01 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निर्माण, बैहर में 11 करोड़ 06 लाख 78 हजार रुपये की लागत से संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, बालाघाट में पुलिस विभाग के अंतर्गत 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार रुपये की लागत का समन्वय एवं प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण, मलाजखंड में 29 करोड़ 62 लाख 90 हजार रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण, परसवाड़ा में 31 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण, परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम बघोली, चनई एवं गोलारटोला में 01 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, बैहर के वार्ड क्रमांक-02 में 66 लाख रुपये की लागत से वाली सड़क निर्माण एवं जिले के 455 ग्रामों में 306 करोड़ 27 लाख 75 हजार 700 रुपये की लागत से बनने वाली नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने लामता में आयोजित कार्यक्रम में बालाघाट में 03 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रवास भवन, 03 करोड़ 85 लाख 37 हजार रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 04 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित 32 हजार रुपये की लागत से निर्मित 150 सीटर बालिका छात्रावास भवन, बैहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गुदमा में 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित् सीनियर बालक छात्रावास भवन, निक्कुम में 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित सीनियर बालक छात्रावास, बालाघाट में 01 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, बैहर में 01 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास, बिरसा में 01 करोड़ 04 लाख 32 हजार रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवनों तथा 57 करोड़ 41 लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्मित बैहर-लामता मार्ग का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लामता में प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन के महिला समूहों को अनुदान राशि, उद्यान एवं कृषि विभाग की योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि के हितलाभ बाटे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लामता में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत अनाथ बच्चों से आत्मीय मुलाक़ात की। साथ ही ज़िला प्रशासन के सहयोग से लाभान्वित हो रहे स्लम क्षेत्र के बच्चों से भी मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने स्लम क्षेत्र के बच्चों को उपहार भी दिये और पढ़ाई कर आगे बढ़ने कहा। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग उन्मूलन के निक्षय अभियान के तहत “निक्षय पोषण रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने टीबी के मरीजो को पोषण आहार भी वितरण किया। जिले में नल-जल योजना में जल कर वसूली कर रही आजीविका मिशन के महिला समूहों को पानी की टेस्ट किट का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राईसिकल का वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों कराया गया।

निषादराज भवनों की सराहना
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हितग्राहियों को प्रदाय किये गये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मछुआरों की सुविधा के लिए जिले में बनाये गये निषादराज भवनों की सराहना की और कहा कि इससे मत्स्य पालन को प्रोत्साहन मिलेगा और मछुआरों को मत्स्याखेट एवं अन्य कार्यों के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। बालाघाट जिले में 2 लाख 77 हजार रुपये की ईकाई लागत वाले 100 निषादराज भवन बनाये गये हैं और 96 भवनों की स्वीकृति दी गई है। इन भवनों के लिए मनरेगा के साथ ही 15 वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग किया गया है। यह बालाघाट जिले में किया गया एक नवाचार है।
दूरस्थ अंचलों के प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लामता में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन के नवाचार के रूप में ज़िले के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभागी बच्चों के लिए प्रारंभ की जा रही निःशुल्क कोचिंग हमर सम्मान (विकास) का रिमोट की बटन दबाकर शुभारंभ किया।
बैगा नृत्य के साथ किया गया मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री श्री चौहान के लामता पहुंचने पर बालाघाट जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लोगों ने बैगा नृत्य के साथ उनका स्वागत किया और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। बैगा जनजाति के नृत्य को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान भी स्वयं को नहीं रोक सके और उनके नृत्य में शामिल हो गये और ढोलक बजाकर बैगा नृतकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवम जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री भगत सिंह नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।