अति वर्षा से छह मकान ढहे , छात्रावास में आसरा ..

जिले में वर्षा का दौर जारी है ईसागढ़ क्षेत्र में मकान गिरने से लोग हताहत हुए हैं। ईसागढ़ के ग्राम भरौली में 06 मकान पानी भरने से गिर गए। पीड़ित परिवारों को प्राथमिक विद्यालय सिंगपुर में तथा अनुसूचित जाति छात्रावास ईसागढ़ में ठहरने एवं भोजन व्‍यवस्‍था कराये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। अशोकनगर कलेक्टर ने आज ग्राम भर्रोली में अतिवर्षा एवं तालाब के अतिरिक्‍त जल निकासी से हुए नुकसान का जायजा लेने गांव का दौरा किया। भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमा महेश्‍वरी ने कहा कि अतिवर्षा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद दिलाई जायेगी..

कलेक्टर ने बताया पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया। प्रारंभिक सर्वे में 30 परिवारों के मकानों में पानी भरने से हुए नुकसान का आंकलन किया गया।

कलेक्‍टर ने प्रत्‍येक परिवार को तत्‍काल 50 किलोग्राम खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराये जाने के निर्देश एसडीएम को दिए।

उन्‍होंने समस्‍त ग्राम में अतिवर्षा से हुए नुकसान का बारीकी से सर्वे कराकर आर्थिक सहायता स्‍वीकृत कराये जाने के निर्देश दिए।

अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का कलेक्‍टर ने किया दौरा :- कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा गुरूवार को तहसील शाढौरा क्षेत्र के ग्राम अमोदा एवं अन्‍य ग्रामों में अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वे कराये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।

जिले में अब तक 1144.25 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज :- जिले में 01 जून से आज तक 1144.25 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 882.00 मिलीमीटर है। बीते 24 घंटे में 152.75 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।