बैलगाड़ी में सवार दुल्हा और 35 ट्रैक्टरों में बाराती

व्यक्ति के जीवन में शादी एक बार होती है ,उसे यादगार बनाने के लिए व्यक्ति अपनी समर्थ के अनुसार हर वह काम कर गुजरता है जिससे उसे सूकून मिलता है ! ऐसा ही कुछ प्रदेश के खरगोन जिले के एक किसान पुत्र ने अपनी शादी में किया जो फिलहाल सुर्खियाँ बटोर रहा है ! उसकी बारात चर्चा का विषय बन गई। बारात के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर पीछे-पीछे 35 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर दुल्हन से शादी करने पहुंचा। वायरल वीडियो खरगोन के बड़ेल ग्राम का है, यहां के रहने वाले धीरज परिहार की शादी ग्राम की ही एक युवती के साथ हुई …. श्याम भरावा की रिपोर्ट 

युवक का मानना था, जिस तरह भगवान शिव ने नंदी पर सवार होकर बारात निकाली थी, उसी तरह वह भी कुछ अलग तरीके से बारात निकाले। इसी के लिए वह दूल्हा बनकर बैलगाड़ी पर सवार होकर निकला और उसके पीछे बाराती 35 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। दूल्हा धीरज पेशे से किसानी करता है, इसीलिए उसने अपनी बरात अपने ही खेत से निकालकर दुल्हन के घर तक इस अनोखे ढंग से ले गया, जो अब सुर्खियाँ में है।

दूल्हे धीरज ने बताया कि मैं अपनी शादी में कुछ अलग और अनोखा करना चाहता था। ताकि वह यादगार बन जाए, इसलिए मैंने विचार किया कि, जिस तरह भगवान शिव नंदी पर सवार होकर माता पार्वती को ब्याहने निकले थे, उसी तरह मैं भी बैलगाड़ी पर सवार हो गया और सभी बाराती लगभग 35 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा ।