बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री पर FIR, मामला भड़काऊ भाषण का ..

बीते दो दशकों से देखने में आ रहा है की जैसे ही चुनाव आते है ,बैसे ही तथाकथित बाबाओं ,धर्मगुरुओं की बाढ़ सी आने लगती है ! राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं के बाबाओं के दरवार में पहुंचने और अपने पक्ष में चुनावी बयार तैयार करने के लिए तथाकथित बाबाओं का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उपयोग किया जा रहा है ! ताकि किसी एक धर्म के वोटरों का धुर्विकरण अपने पक्ष में किया जाकर सत्ता पर काबिज हुआ जा सके ! इन राजनेताओं को वास्तब में न तो इन बाबाओं ,धर्मगुरुओं से कोई सरोकार है, न चुनावों के बाद कोई मतलब ,सब सत्ता के लिए हो रहा है १  समाजिक और धार्मिक मूल्यों का राजनीति के लिए क्षरण समाजिक व्यवस्था के लिए घातक है ! राजनैतिक चालबाजी  इन तथाकथित बाबाओं ,धर्मगुरुओं को समझना होगा ? तभी लोगों का धर्म के प्रति आस्था व विशवास कायम रह सकेगा ! राजनेता तो अपना उल्लू सीधा कर निकल लेते है और इसका परिणाम देश की आवाम की भुगतना पड़ता है सामाजिक समरसता को बनाने में सदियाँ गुजर जाती है जनाव , मन के मेल और विश्वास पाने के लिए अग्नि परीक्षा से गुजरना होता है ….राकेश प्रजापति 

मध्य प्रदेश छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बडबोले और उतावलेपन को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। लेकिन इस बार का मुद्दा कथा में प्रवचन देने का नहीं बल्कि भड़काऊ भाषण देने का है। जिसके वायरल होते ही धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ….

हरे झंडे हटाकर भगवा लहराओ ..उदयपुर के गांधी ग्राउंड में चल रही धर्म सभा में धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदू राष्ट्र बनाने का लोगों से आवाहन कर उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या वे लोग चाहते हैं कि कुंभलगढ़ के किले से हरे झंडे हटा कर भगवा झंडा लहराए ? पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए इस बयान को भड़काऊ मानते हुए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की है।

एडिशनल एसपी चंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा दिया गया बयान धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाला बयान है। और इतना ही नहीं उनके इस बयान के बाद पांच युवकों ने कुंभलगढ़ के किले पर अराजकता फैलाने की कोशिश भी की। युवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं इस वक्त अपने बयान को लेकर इस समय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भी चर्चाओं में है। देवकीनंदन ठाकुर ने भी धर्म सभा में लोगों से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की। मंच से उन्होंने लोगों से पूछा कौन कौन हिंदू राष्ट्र चाहता है ? इसके बाद दिल्ली और जयपुर तक आवाज पहुंचाने के इरादे से देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि “जो हिंदू राष्ट्र बनाएगा वही गद्दी पर लौटकर आएगा”। जानकारों  के मुताबिक देवकीनंदन ठाकुर के बयान के बाद उन पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है।  मिडिया रिपोर्ट