EOW का छापा : करोड़पति निकला पंचायत सचिव संगठन का प्रदेशाध्यक्ष..

मध्य प्रदेश की छबि महाभ्रष्ट प्रदेशो की श्रेणी की पायदान छूने को बेताब है ! यहाँ की नौकरशाही सम्पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार के दलदल में समा गई है ! फिर भी प्रदेश की सरकार ऐसा कोई क़ानून बनाने में अक्षम बनी हुई है और न ही ऐसा दण्ड निर्धारित कर पाई है जो भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सके ! इसी तारतम्य में  मध्यप्रदेश के मंदसौर में ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की है. पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने दबिश दी है. ईओडब्ल्यू की उज्जैन विंग ने आज दिनेश शर्मा के दलौदा स्थित घर सहित 4 ठिकानों पर की छापा मारा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गई है….

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में अब तक 2 करोड़ 23 लाख 42 हजार रुपये की आय से अधिक संपत्ति पाई गई है. ईओडब्ल्यू के अनुसार शासकीय सेवा और कृषि से 38 लाख रुपये की आय हुई थी. दरअसल भोपाल, इंदौर और मंदसौर के दलौदा और ग्राम गुराडिया में छापे मारे गए है !

करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. आरोपी दिनेश शर्मा पूर्व पंचायत सचिव रह चुका है. जिस पर पूर्व में कई मामले दर्ज है. जिला बदर भी किया जा चुका है.

इंदौर के करोल बाग में साढ़े बारह- साढ़े बारह लाख के दो प्लेट मिले हैं….भोपाल के हर्षवर्धन नगर में 40 लाख का 3 मंजिला मकान मिला है…..साढ़े 3 लाख के सोने चांदी के आभूषण मिले हैं.  घर से 42 हजार रुपये नगद मिला है.