प्रदेश में घर-घर शराब पहुंचाने का काम ..

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छिंदवाडा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान बड़ी बेशर्मी से झूठ बोलते हैं. 18 साल से ये मध्यप्रदेश के सीएम हैं और मुझसे मेरे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं. बीते दिनों  ये बोल रहे हैं कि मैंने शिवाजी महाराज की प्रतिमा  हटवाई. जबकि मैंने कभी भी कोई मूर्ति नहीं हटवाई बल्कि मैंने तो मूर्तियां लगवाई हैं. मेरे द्वारा ही प्रतिमा लगवाने के आदेश जारी हुए थे लेकिन झूठ बोलना इनका लगातार जारी है’.

 कमलनाथ ने कहा कि “ mp याने मदिरा प्रदेश “ मध्यप्रदेश में शराब को सस्ता करके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है. नई शराब नीति सिर्फ एक दिखावा है. शराब बंदी को लेकर ये कभी काम नहीं करेंगे. अगर हमारी सरकार आएगी तो इस पर सभी पक्षों से बात करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

कमलनाथ ने कहा कि विकास यात्रा में भाजपा के मंत्री-विधायकों को हर जगह विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विकास यात्राएं भी स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद से निकाली जा रही हैं. हर जिले में कलेक्टर आदेश निकालकर भीड़ जुटाने के काम करते हैं. 160 स्थानों पर बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है.

शिवराज सिंह चौहान की सरकार में आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों का जमकर शोषण हो रहा है’. कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए उनकी सर्विस को लेकर नीतियां बनाईं जाएं. उनका वेतन, उनका पीएफ, बोनस, भर्ती को लेकर आरक्षण ये सभी तय होने चाहिए. लेकिन मौजूदा सरकार एक ठेकेदार को पकड़ती है. इनके मंत्री-अफसर उस ठेकेदार से कमिशन लेते हैं और उसे आउटसोर्स का ठेका दे देते हैं. इससे जिस आउटसोर्स कर्मचारी को 8 हजार रुपए वेतन मिलना चाहिए, उसे ठेकेदार सिर्फ 6 हजार रुपए मासिक वेतन देता है और उसके हक के दो हजार रुपए अपनी पॉकेट में डालता है’.

मीडिया ने जब  कमलनाथ से पूछा कि आप आगामी विधानसभा में कितनी सीटें जीतेंगे? तो कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो उनकी तरह बोलूं कि अबकी बार, 200 पार. मुझे इनकी तरह झूठ बोलना नहीं आता है. जितनी भी सीटें जीतेंगे, सबके सामने आएगा. आज का मतदाता और 10 साल पहले के मतदाता में अंतर है. आपके झूठ बोलने से उसको फर्क नहीं पड़ने वाला है. आज का मतदाता इतना जागरुक है कि वो आपको पढ़ा देगा.