सस्पेंड होंगे जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी, कमिश्नर को भेजा प्रस्ताव

मामला गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूलों में सांची के पेड़े नहीं बंटने पर जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी सस्पेंड होंगे ,  सतना कलेक्टर ने जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त रीवा को भेजा है।

जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी केके सिंह के विरुद्ध गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में साँची के पेड़े नहीं बंटने के मामले में कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसके पहले कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भागवत प्रसाद द्विवेदी कनिष्क आपूर्ति अधिकारी विजयराघवगढ द्वारा बिना पूर्व अनुमति एवं सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने तथा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

सतना कलेक्टर द्वारा संभागायुक्त रीवा को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी बैठक में 9 जनवरी को खाद्य विभाग की ओर जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी केके सिंह भदोरिया को स्कूली बच्चों को और समारोह में मिष्ठान वितरण के लिए निर्देश दिए गए थे किंतु उनके द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि विद्यालयों में और समारोह में स्कूल के बच्चों को जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा निर्मित सांची के पेड़े का वितरण किया जाना है किंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और साँची के पेड़े नहीं बंटे। इसलिए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सतना को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा जाता है।
उधर कटनी कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ की 24 जनवरी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भागवत प्रसाद द्विवेदी बिना किसी सूचना के मुख्यालय में उपस्थित नहीं होने पर इनके मोबाईल फोन मे संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु इनके द्वारा कोई जबाव नहीं दिये जाने तथा खरीदी केन्द्र एवं किसानों द्वारा भी अनेक शिकायतें प्राप्त होने की बात सामने आई थी।