बजरंग दल के विरोध को लेकर सुरक्षा की मांग ..

देश के कर्नाटक राज्य में कांग्रेस के धोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसी घटना की  पुनर्रावृत्ति न हो, इसको लेकर कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन दिया और सुरक्षा की मांग की ….

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश पदाधिकारी गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्य रूप से सीएसपी को दिए ज्ञापन में बजरंग दल के द्वारा नौ मई को छिंदवाड़ा में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में जबलपुर जैसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो,यह बात कही।  पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि नौ मई को कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे। ऐसे में बजरंग दल एक बड़ा प्रदर्शन कांग्रेस के खिलाफ करने जा रही है, जिसको लेकर जिले भार से बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता  रहेंगे। कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला व् पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।