आनंदम घोटाले में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच ..

कांग्रेस सेवादल द्वारा आनंदम घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कलेक्टर से की .. छिंदवाड़ा कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि नगर पालिका निगम में तकनीकी अधिकारियों के द्वारा जिस प्रकार घोटाले को अंजाम दिया है । उससे नगर निगम की छवी धूमिल हो गई है जनता की गहाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए इस घोटाले में हजम हो गए यह सिलसिला तीन साल पहले 2019 में हाऊसिंग प्रोजेक्ट के नाम से प्रारंभ हुआ और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की नई ईबारत लिखी गई।

हाऊसिंग प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी फर्जीवाड़ा के सबूत आनंदम टाउन में बने मकान बयां कर रहे हैं कि किस तरह से इस प्रोजेक्ट में घटिया मटेरियल प्रयोग किया गया ।

अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस घोटाले को दबाने एवं समाप्त करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं हाऊसिंग प्रोजेक्ट में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है और जनता की गाढ़ी कमाई को इस प्रोजेक्ट में समाप्त कर दिया है !

कांग्रेस सेवादल ने जिला कलेक्टर से मजिटियल जांच कराने की मांग की है आनंदम घोटाले में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. (F.I.R.) कराने की मांग भी की गई है। इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस सेवादल द्वारा नगर पालिक निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धरना, घेराव, पुतला दहन, चक्का जाम, जैसी आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिस की तमाम जवाबदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।