कोरोना रिटर्न्स : 46 नए , एक्टिव मरीजों की संख्या 306 पहुंची ..

प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है ! इसके बढ़ाते प्रकोप से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़-साफ़ दिखाई पड रही है ! आज को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 306 पहुंच गई है। वहीं, 27 मरीज ठीक हुए हैं….

स्वास्थ्य महकमे की रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद भोपाल में 15, सागर और राजगढ़ में 3-3 मरीज मिले है। इसके अलावा इंदौर में 2 एवं रायसेन, ग्वालियर और उज्जैन में 1-1 संक्रमित मिला है। इनमें से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती है।

हालांकि राहत की बात यह है कि कोई भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं है। अस्पताल में पांच मरीज भोपाल और तीन मरीज इंदौर में भर्ती हैं।

प्रदेशिक स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 10 लाख 55 हजार 673 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 44 हजार 588 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 779 मरीज की सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार मौत हुई हैं।