छिन्दवाड़ा नैनपुर ट्रेन का शुभारंभ ..

रेल विस्तार के रूप में जिले को आज नई उन्चैया मिली जब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन ने छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पर छिन्दवाड़ा नैनपुर ट्रेन का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पहले उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सभी नैरोगेज और मीटर गेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा था। आज उन्ही के सपनो को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। अब ट्रेन छिन्दवाड़ा से रीवा जाएगी। इससे इस मार्ग पर चलने वाले यात्री आसानी से मैहर प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थल पहुंच सकेंगे। इससे व्यापार क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं से भी अवगत कराया।

कांग्रेस ने किया विरोध-इधर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के पहुंचने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसे देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जबकि भाजपा ने कांग्रेस के साथ मंच साझा किया। यह नजारा कुछ अजीब सा जरुर था , परन्तु चुनाव नजदीक आ रहे है इस तरह के नजारे जिले की जनता को देखने के लिए अभ्यस्थ हो जाना चाहिए ..