सरकारी स्कूलों के बुरे हाल, छात्राओं से कराए जा रहे हैं चपरासी के काम..

हर माता पिता का सपना होता है की उसका बच्चा पढ़ लिखकर कुछ बन सकें और देश व समाज का नाम रोशन कर सकें, लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हकीकत कुछ और है,जो तस्बीर सामने आई है बह शर्मिंदगी से आपका सर झुका देगी ! शिक्षा की ऐसी लचर दशा को देखकर पूरी व्यबस्था से आपका मन उठ जाएगा ! प्रदेश के अलग-अलग सरकारी स्कूलों से बच्चों से काम कराए जाने के मामले सामने आये हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए उन विद्यार्थियों से स्कूलों में साफ सफाई, बर्तन धुलाने और झाड़ू लगवाने जैसे काम कराए जा रहे हैं। हाल ही में छात्रों से काम कराए जाने का मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शहडोल के बुढ़ार विकास खंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से बाल श्रम कराया जा रहा है। यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कक्षा में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखने का फरमान सुनाया है। स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों की बातों का अक्षरश: पालन कर रहे हैं और हर दिन विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी हैंडपंप से भारी भरकम पानी की बाल्टी में पानी भरकर ला रहे हैं। बाल्टी का वजन छात्राओं के वजन से भी ज्यादा है, ऐसे में यदि पानी की बाल्टी गिर जाए तो बच्चियों को चोट भी लग सकती है, लेकिन बेपरवाह शिक्षकों को इससे फर्क नहीं पड़ता। बताया जा रहा है कि स्कूल में किसी भृत्य की नियुक्ति नहीं की गई है इसलिए छात्राओं से ही भृत्य के काम कराए जा रहे हैं।

ये हाल प्रदेश के किसी एक सरकारी स्कूल के नहीं हैं बल्कि ग्रामीण अंचल के हर विद्यालय के हालात कुछ ऐसे ही हैं। कुछ वक्त पहले सागर जिले के देवरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय नवीन माध्यमिक शाला समनापुर खुर्द का एक वीडियो सामने आया था। यहां बच्चों से ही मध्याह्न भोजन के बर्तन धुलाने का मामला सामने आया था। स्कूल में अंजली स्व सहायता समूह को मिड डे मील बनाने का ठेका दिया गया है, लेकिन स्व-सहायता समूह ने किसी बर्तन साफ करने वाली बाई को नियुक्त नहीं किया, जिसके चलते लंच करने के बाद बच्चे खुद बर्तन मांजने पर मजबूर हैं।

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही प्रदेश की बेटियों को अपनी भांजी कहें, लेकिन सरकारी स्कूल के शिक्षक उन्हें कामवाली बाई समझते हैं। इसलिए हर दिन स्कूल शुरू होने से पहले वे छात्राओं से स्कूल की साफ सफाई जैसे काम करा रहे हैं। कटनी जिले के पिलौंजी माध्यमिक शाला में छात्राओं से झाड़ू लगावाईजा रही है , इसका वीडियो वायरल हुआ और मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है ….साभार मिडिया रिपोर्ट