ATM के परखच्चे उडा 16 लाख लूटकर ,लुटेरे फरार ..

21वीं सदी के युग में जहां हम बड़ी तेजी के साथ विकास कर रहे हैं और नए नए अविष्कार कर समाज को बेहतर तरीके के तौर तरीके उपलब्ध करा रहे हैं ! दूसरी ओर बढ़ती बेरोजगारी और डिजिटल युग ने हर हाथ में काम तो नहीं मगर हर हाथ में मोबाइल जरूर थमा दिया है !  इससे नकारात्मक विचारधारा के लोग अपराध के नए-नए तौर तरीके सीखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ! ऐसा नहीं है कि यह वैज्ञानिक आविष्कार लोगों को शिक्षित और परिष्कृत नहीं कर रहे हैं ,परंतु इनका बेजा इस्तेमाल समाज में अशांति लाने के लिए कारगर हथियार सिद्ध हो रहा है ..

महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद चौकाने  वाली खबर है कि यहां चोरों ने एक एटीएम में विस्फोटक बांधकर उसे उड़ा दिया और करीब 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना में एटीएम के परखच्चे उड़ गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना पुणे के चिंबाली इलाके की है, जहां रविवार सुबह तड़के चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

जिलेटिन की छड़ों की मदद से उड़ाया एटीएम :- चोरों ने बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से एटीएम लूट की साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने जिलेटिन की छड़ों के माध्यम से एटीएम को उड़ाया। पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस के डीसीपी मचंक झप्पर ने बताया कि आलंदी के निकट सूनसान इलाके में लगे निजी बैंक के एटीएम को चोरों ने विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। हालांकि अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। मिडिया रिपोर्ट