हृदय रोगियों के लिए वरदान आरोग्य..

आरोग्य मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल छिंदवाड़ शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए वरदान साबित हो रहा है।  दिल के मरीजों के लिए यह उम्मीद की नई किरण है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या से ही पता चलता है कि एक साल में अब तक पांच सौ से ज्यादा दिल की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की धड़कनों को फिर से सामान्य करने में  अस्पताल के योग्य चिकित्सकों ने सफलता पाई है..

हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के जरिए नया जीवन दान इस आरोग्य मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सा संस्थान ने दिया है। ऐस मरीजों के लिए आरोग्य अस्पताल बेहदलाभदायक साबित हो रहा है। ये इलाज जो अब तक नागपुर, इंदौर, दिल्ली, चैन्नई, हैदराबाद में होते थे अब जिले में ही आरोग्य ने लोगों को उपलब्ध कराया है। कैथ लैब की स्थापना के कारण यह सब यहां संभव हो पाया है इसके जरिए कुछ ही समय में बीमारी का पता लगाकर उसका त्वरित उपचार शुरू किया जा सका है। एक साल में 500 से ज्यादा मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टीअन्य क्रिटिकल बीमारियों का भी योग्य चिकित्सकों ने किया सफल

इलाज डायलिसिस सुविधा भी उपलब्ध :-डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने के लिए विवश मरीज और उनके परिजनों के लिए ये व्यवस्था भी आरोग्य मे मुहैया कराई है। इसी के साथ एक्सीडेंटल और किडनी संबंधी रोगों के मरीजों का इलाज भी अब बेहद कारगर तरीके से आरोग्य मैं किया जा रहा है। इन रोगों के इलाज के लिए भी लिए भी आरोग्य अव्वल नंबर पर बना हुआ है।

पाइजन और क्रिटिकल केयर की बड़ी यूनिट  :- आरोग्य हर तरह की बीमारियों का एक ही जगह पर इलाज के लिए प्रतिबद्ध रहा है। संस्थान ने हर उस रोगों के इलाज की व्यवस्था के लिए यहां प्रयत्न किए हैं जिनके लिए लोगों को परेशान होते हुए दूसरे शहरों की तरफ भागना होता था। पाइजन यूनिट और क्रिटिकल केयर यूनिट भी इनमें से एक है। अपनी तरह की यह सबसे बड़ी यूनिट अस्पताल परिसर में ही स्थापित की गई है। यह सुविधा आसपास के चार- पांच जिलों में नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोग्य ने ये सुविधा भी उपलब्ध कराई औरइन दोनों यूनिटों के जरिए गंभीर से गंभीर हालात आए लोगों का समय पर और योग्य चिकित्सकों की त्वरित सेवा से फिर से समान्य किया है।

आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज :-  आरोग्य मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के एमडी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि जिले में सबसे अच्छी और उत्कृष्ट सेवाएं आरोग्य अस्पताल दे रहा है | आरोग्य मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में मरीजो के विश्वास की एक वजह ये भी है कि सभी रोगियों का इलाज के साथ नियमानुसार आयुष्मान योजना के तहत इलाज में भी छूट मिल रही है। कई मरीज तो यहां से इस योजना में उनके बने आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त में चिकित्सा सेवा का लाभ उठापा रहे हैं। आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों को दूसरे बड़े शहरों में इस योजना का फायदा तो मिलता था लेकिन वहां आने जाने, रुकने का खर्च और अन्य परेशानियों से दो चार होना पड़ता था | आरोग्य में आकर अब मरीजों के परिजनों को इन चीजों से भी राहत मिली है।