अनुभा ने कांग्रेस का हाथ थामा ..

प्रदेश में राजनैतिक गतिविधिया तेज हो गई है ! भाजपा और संघ के सर्वे रिपोर्ट में भाजपा के पुनः सत्ता में वापसी के संकेत कम होने बताये जा रहे है ! जिसमे सबसे ज्यादा सत्ता विरोधी लहर और भाजपा द्वारा कमलनाथ की सरकार खरीद फरोस्त कर गिराने के मुख्य कारण बताये गये है ! इस खबर के साथ ही भाजपा व् अन्य दलों से बड़ी संख्या में नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है ….शशांक माहूले की रिपोर्ट 

इसी  तारतम्य में बालाघाट की तेज तर्रार महिला नेत्री और नपाध्यक्ष अुनभा मुंजारे ने आज विधिवत बेटे शांतनु के साथ भोपाल में  पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ व दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।उन्हें कांग्रेस में शामिल होने पर हिना कांवरे की भूमिका बताई जा रही है !  इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।

गौरतलब हो कि मुंजारे दंपती का बालाघाट की राजनीति में खासा दखल है। जिले के बाहुल्य लोधी समाज की महिला नेत्री अनुभा मुंजारे के कांग्रेस में शामिल हो जाने पर निश्चित ही इसका बड़ा असर जिले की राजनीति में पड़ेगा। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर बिसेन के अपनी बेटी मौसम को विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा पर पुनर्विचार  विचार करना पड सकता है क्योंकि अनुभा क्षेत्र में चर्चित चेहरा है ! जो भाजपा को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम है !

जानकार बताते हैकि भविष्य में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने और लोधी बाहुल्य जिले के मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस ने जो कार्ड अनुभा मुंजारे को कांग्रेस में लाकर खेला है, उससे निश्चित ही जिले की राजनीति से अलग-थलग पड़े लोधी समाज को अनुभा मुंजारे से एक ताकत मिलेगी। वहीं युवा शांतनु कुमार को भी राष्ट्रीय दल से जुड़कर कार्य करने का अनुभव मिलेगा।

21 मई को भोपाल में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भोपाल पहुंची अनुभा मुंजारे ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि भले ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को हमसे बिछड़े हुए 32 साल हो गए हो, लेकिन आज भी उनकी विचारधारा प्रासंगिक है।